नवभारत न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई: मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसने कथित तौर पर सोशल मीडिया (FB) पर स्वयंभू राधे मां (Radhe Maa) की अपमानजनक तस्वीरें (Obscene Photo) सोशल मीडिया पर पोस्ट (Post) की थी। पुलिस के अनुसार, फेसबुक यूजर ने कथित तौर पर राधे मां की मॉर्फ्ड न्यूड तस्वीरें फेसबुक पर अपलोड की थी। पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, एक विज्ञापन कंपनी के लीगल मैनेजर और राधे मां के भक्त विपिन आहूजा ने शिकायत दर कराई है। आहूजा की नजर 3 जनवरी को फेसबुक पर प्रेम चंद नाम के शख्स की अश्लील पोस्ट पर पड़ी थी। जिसे देखकर आहूजा काफी हैरान हुए, शिकायतकर्ता का आरोप है कि राधे मां की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है। उन्हें बदनाम करने के इरादे से वो तस्वीर अपलोड की गई थी।
आहूजा राधे मा के कानूनी कार्यों की देखभाल करते हैं, उन्होंने बोरीवली पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात फेसबुक उपयोगकर्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील कृत्य और गाने), 501 (किसी व्यक्ति के लिए अपमानजनक सामग्री प्रकाशित करना) और 66 सी (पहचान की चोरी) और 67 (इलेक्ट्रॉनिक रूप में स्पष्ट यौन कृत्यों को प्रकाशित करना-प्रसारित करना) के तहत मामला दर्ज किया है।