प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सौजन्य सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : देशभर में आज हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन हमारे देश की मातृभाषा हिंदी को समर्पित खास दिनों में से एक है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार , 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था, जिसक बाद से हर साल इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”सभी देशवासियों को हिन्दी दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं।” ज्ञात हो कि संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था, तभी से हर साल इस दिन को हिंदी दिवस के रूप में मनाते हैं।
हिंदी दिवस 2024 की थीम
इस बार हिंदी दिवस 2024 की थीम है मौजूदा परिस्थितियों पर आधारित है। इसे मॉडर्न टेक्नोलॉजी AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जोड़ते हुए इसे तैयार किया गया है। इस बार की थीम है “हिंदी पारंपरिक ज्ञान से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तक” यानी From Traditional Knowledge to Artificial Intelligence.
सभी देशवासियों को हिन्दी दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/6VjqSI8cHr
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
चौथी सबसे ज्यादा बोले जानी वाली भाषा
हिंदी सिर्फ भारत में ही सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा नहीं है, बल्कि पूरे विश्व में मंडेरिन, स्पेनिश और अंग्रेजी भाषा के बाद हिंदी दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा भी है। भारत के अलावा कई अन्य देश ऐसे हैं, जहां लोग हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इन देशों में नेपाल, मॉरीशस, फिजी, पाकिस्तान, सिंगापुर, त्रिनिदाद एंड टोबैगो,बांग्लादेश आदि शामिल हैं। ऐसे में हिंदी के महत्व को लोगों तक पहुंचाने और इसे बढ़ावा देने के मकसद से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत पहली बार साल 1953 में राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के सुझाव पर की गई थी। इस दिन को मनाने के पीछे का कारण हिंदी के महत्व को बढ़ाना है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)