पणजी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 का मकसद कौशल विकास, उद्योग से जोड़ना तथा रोजगार का एकीकरण करना और साथ ही समग्र शिक्षा को बढ़ावा देना है। राष्ट्रपति यहां राजभवन में गोवा विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रही थीं।
इस कार्यक्रम में गोवा के राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लै,मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तथा अन्य लोग मौजूद थे। मुर्मू ने कहा कि गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराने के मकसद से एनईपी 2020 के तहत आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा,‘‘ एनईपी 2020 का मकसद कौशल विकास, उद्योग से जोड़ना तथा रोजगार का एकीकरण करने के साथ ही समग्र शिक्षा को बढ़ावा देना है।”
राष्ट्रपति मुर्मू ने कृत्रिम मेधा तथा डेटा विज्ञान को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर देते हुए उम्मीद जतायी कि आज के युवा छात्र ‘‘संकल्प काल” के दौरान एक विकसित भारत का निर्माण करेंगे। उन्होंने गोवा विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों को डिग्रियां प्रदान कीं। राष्ट्रपति मुर्मू गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। (एजेंसी)