पीएम मोदी ने वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि (सौजन्य-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत के वीर स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर सपूत को याद करते हुए उन्हें भारत माता का सच्चा सपूत बताया और भारत की स्वतंत्रता में उनके अमूल्य योगदान को याद किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर स्वातंत्र्यवीर वीर सावरकर का एक वीडियो पोस्ट किया। इस पोस्ट के साथ उन्होंने आजादी के आंदोलन में वीर सावरकर के अदम्य साहस और संघर्ष गाथा को याद किया और लिखा कि देश उन्हें कभी नहीं भूल सकता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर श्रद्धांजलि दी।
भारत माता के सच्चे सपूत वीर सावरकर जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। विदेशी हुकूमत की कठोर से कठोर यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण भाव को डिगा नहीं पाईं। आजादी के आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। देश के लिए… pic.twitter.com/3OsxSN905I
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “भारत माता के सच्चे सपूत वीर सावरकर जी को उनकी जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। विदेशी हुकूमत की कठोर से कठोर यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण भाव को डिगा नहीं पाईं। आजादी के आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। देश के लिए उनका त्याग और समर्पण विकसित भारत के निर्माण में भी पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।”
महाराष्ट्र में 1883 में जन्मे सावरकर ब्रिटिश साम्राज्य से आजादी पाने के लिए क्रांतिकारी विचारधारा के समर्थक थे। अंग्रेजी हुकूमत ने उन्हें अत्यंत कठोर परिस्थितियों में अंडमान द्वीप समूह में कैद किया था। वह हिंदू राष्ट्रवादियों के नायक माने जाते हैं। उन्हें हिंदुत्व के राजनीतिक ढांचे को विकसित करने का श्रेय दिया जाता है और वह एक उत्कृष्ट लेखक एवं कवि भी थे। कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दल सावरकर के आलोचक रहे हैं, जबकि हिंदुत्व की वकालत के कारण सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए वह एक महान व्यक्ति रहे हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी वीर सावरकर की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “देशभक्ति के प्रज्वलित प्रतीक एवं हिंदुत्व की प्रचंड ज्वाला स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन!”
A roaring voice of nationalism, remembering Swatantryaveer Vinayak Damodar Savarkar on his Birth Anniversary!
राष्ट्रभक्तीचा हुंकार, स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर यांना जयंतीदिनी कोटी कोटी प्रणाम!#स्वातंत्र्यवीर_विनायक_दामोदर_सावरकर #स्वातंत्र्यवीर_सावरकर… pic.twitter.com/Y4xhndc836— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) May 28, 2025
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी वीर सावरकर को जयंती के अवसर पर याद किया। एकनाथ शिंदे ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “एक प्रखर देशभक्त, एक प्रखर क्रांतिकारी, एक प्रभावशाली साहित्यकार, एक ओजस्वी वक्ता और एक समर्पित समाज सुधारक, हम स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर को उनकी जयंती पर उनकी निस्वार्थ देशभक्ति, प्रेरक विचारों और शानदार व्यक्तित्व के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।”