प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों के साथ
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को बच्चे बेहद प्यारे हैं। जब उनसे बच्चे मिलते हैं पीएम मोदी भी उनके साथ मस्ती करने लगते हैं। बच्चों के साथ बच्चे बन जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। वीडियो बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम शेयर किया है।
BJP ने शेयर किया वीडिया
वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के साथ बच्चे काफी खुश दिख रहे हैं। इसमें दिख रहा है कि पीएम मोदी ने पहले अपने माथे पर एक सिक्का चिपकाया और फिर उनके सामने खड़ी एक छोटी बच्ची के माथे पर चिपका रहे हैं। फिर उनके सिर को आपस में लड़ाते हुए उनके साथ खेल रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी बच्चों के साथ मस्ती करते हुए बात कर रहे हैं।
बच्चों के साथ बच्चे बन जाते हैं मोदी जी… pic.twitter.com/UUOXT5oouX — BJP (@BJP4India) November 16, 2023
पीएम मोदी के इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X)पर शेयर कर के लिखा है कि बच्चों के साथ बच्चे बन जाते हैं मोदी जी। वहीं इस वीडियो को पीएम मोदी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसे शेयर किया है और कैप्शन दिया है, बच्चों के साथ गुजारे कुछ यादगार पल।
बता दें कि पीएम मोदी का यह कोई पहला वीडियो नहीं जब उन्हें बच्चे मिले और वो मस्ती न करने उनके साथ। इससे पहले भी ऐसे कई सारे वीडियो आ चुके हैं।इसके पहले पीएम मोदी जब एक बार नई दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहे थे, तो भी वो बच्चों के साथ मस्ती करते हुए दिखे थे।