मुंबई (Mumbai): भारत सरकार की यूएई में ‘भारत पार्क’ (Bharat Park in UAE) स्थापित करने की योजना है, जिसमें भारतीय टेक्सटाइल उत्पादों के शोरूम और वेयरहाउस होंगे। अन्य देश वहां से भारतीय उत्पादों की खरीदी कर सकेंगे। जिससे देश के निर्यात को बढ़ावा मिलेगा। यूएई में पेमेंट सिस्टम भी सुरक्षित है, यह घोषणा केंद्रीय कपड़ा और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने सिंथेटिक और रेयान टेक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (SRTEPC) के निर्यात अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मैन मेड फाइबर (एमएमएफ) टेक्सटाइल्स का भविष्य उज्जवल है। मुक्त व्यापार करार (एफटीए) के संबंध में उन्होंने कहा कि भारत के जापान, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, कोरिया आदि के साथ करार हुए हैं, लेकिन इनका उपयोग अभी भारत में बहुत कम है।