अयोध्या में कमाई करने के लिए नया बिजनेस
अयोध्या: जिस दिन का देश और दुनिया के सभी राम भक्तों को बेसब्री से इंतज़ार था आखिरकार वह दिन आ ही गया। जी हां 22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) में रामलला (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम हुआ। भव्य राम मंदिर में रामलला को विराजमान किया गया। जैसा की हम सब जानते है रामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। पर्यटन के साथ-साथ, अयोध्या में यात्रा, आतिथ्य और लॉजिस्टिक्स उद्योगों ने अच्छी कमाई हो रही है।
लेकिन आपको बता दें कि इसके अलावा अयोध्या में एक और उद्योग की चर्चा हो रही है। जी हां यह बिजनेस है होमस्टे (Homestay Business in ayodhaya) का। अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर ये होमस्टे क्या होता है? तो चलिए जानते है पूरी खबर…
दरअसल होमस्टे के इस व्यवसाय से अयोध्या के हजारों परिवारों को रोजगार मिलेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि अयोध्या में आने वाले राम भक्तों की तादाद को देखते हुए अयोध्या के नागरिकों ने भी होमस्टे व्यवसाय शुरू कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां के लोगों ने बड़े पैमाने पर होमस्टे शुरू करने के लिए भी आवेदन किया है।
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब अयोध्या में होटलों की कीमत भी काफी बढ़ गई है। इससे आने वाले वर्षों में होटल उद्योग में भारी वृद्धि होने वाली है। इतना ही नहीं, यहां गेस्ट हाउस के अलावा होटलों के साथ-साथ धर्मशाला और होमस्टे की मांग भी बढ़ी है। इसलिए अब यहां के लोगों को पैसा कमाने के लिए नया जरिया मिल गया है और वो है होमस्टे।
जैसा कि हमने आपको हाल ही में बताया अयोध्या में पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए लोगों ने अपने घरों को होम स्टे बनाना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या में होमस्टे सर्टिफिकेट के लिए 800 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है। इनमें से अब तक 500 लोगों को प्रमाण पत्र दिया जा चुका है। महत्वपूर्ण बात यह है कि उत्तर प्रदेश सरकार भी लोगों को होम स्टे शुरू करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इससे अच्छी बता यह है कि जो घर के बाहर जाकर खुद का व्यवसाय नहीं कर सकते उनके लिए यह कमाई का बहुत अच्छा जरिया बन जाएगा।
अयोध्या में होमस्टे बिजनेस से कमाई का मौका
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अयोध्या में कोई उद्योग या कारखाने नहीं हैं। इसी के चलते सरकार लोगों को अपनी आय बढ़ाने के लिए होमस्टे के लिए प्रोत्साहित कर रही है। विशेष रूप से, सरकार ने होमस्टे को “गैर-व्यावसायिक गतिविधियों” के रूप में वर्गीकृत किया है। यह होमस्टे को किसी भी व्यावसायिक कर का भुगतान करने से छूट देता है। बड़ी संख्या में लोग कमाई को देखते हुए होमस्टे शुरू करने की ओर रुख कर रहे हैं।
आपको बता दें कि लोग अपने घर में 2 से 5 कमरों के साथ होमस्टे शुरू कर सकते हैं। वे होम स्टे में एक कमरे के लिए प्रतिदिन लगभग 1500 रुपये से 3000 रुपये तक चार्ज कर सकते हैं। होमस्टे से न केवल यात्रियों के लिए रहने की व्यवस्था होगी बल्कि इससे स्थानीय व्यंजनों को भी बढ़ावा मिलेगा। इससे लोगों को अच्छी कमाई करने में भी मदद मिलेगी।