
कीर्ति आजाद (सोर्स- वीडियो)
Kirti Azad Video: कुछ दिन पहले संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से संसद भवन के अंदर एक नेता के ई-सिगरेट पीने की शिकायत की थी। अब बीजेपी ने बुधवार को इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कथित तौर टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ई-सिगरेट पीते हुए दिख रहे हैं।
यह वीडियो बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिन्होंने आरोप लगाया कि सांसद सदन के अंदर छिपकर ई-सिगरेट पी रहे थे। उन्होंने कहा कि संसद भवन के अंदर ई-सिगरेट पीना पूरी तरह से गलत व्यवहार है और नियमों का साफ उल्लंघन है।
अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद पर संसद के अंदर ई-सिगरेट इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने टीएमसी सांसद की पहचान कीर्ति आज़ाद के रूप में की, जिन पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद के अंदर वेपिंग या ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया था।
The TMC MP accused by BJP MP Anurag Thakur of vaping inside Parliament is none other than Kirti Azad. For people like him, rules and laws clearly hold no meaning. Just imagine the audacity, hiding an e-cigarette in his palm while in the House! Smoking may not be illegal, but… pic.twitter.com/kZGnYcP0Iu — Amit Malviya (@amitmalviya) December 17, 2025
इससे पहले अनुराग ठाकुर ने ओम बिरला को एक शिकायत पत्र लिखकर संसद भवन के अंदर एक सांसद द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट इस्तेमाल करने की शिकायत की थी। ठाकुर ने इसे संसद की गरिमा के खिलाफ बताया और कहा कि यह न सिर्फ अनुशासनहीनता है, बल्कि एक प्रतिबंधित पदार्थ का सार्वजनिक इस्तेमाल भी है। उन्होंने आग्रह किया कि इस मामले पर तुरंत कार्रवाई की जाए और उचित कदम उठाए जाएं।
कुछ दिन पहले टीएमसी सांसद सौगत रॉय को संसद परिसर में सिगरेट पीते हुए देखा गया था। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत और गिरिराज सिंह ने भी इसके लिए उन्हें फटकार लगाई थी। पिछले एक हफ्ते में ई-सिगरेट को लेकर विवाद और बढ़ गया है। हालांकि, जब विवाद बढ़ा और उनसे सिगरेट पीने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि वह खुले में सिगरेट पी रहे थे और इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: निजी हाथों में ‘न्यूक्लियर’ न सौंपो! SHANTI बिल लाई मोदी सरकार…तो गरज उठे BJP के पसंदीदा सांसद
गौरतलब है कि भारत में ई-सिगरेट पर पूरी तरह प्रतिबंध है। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान इस पाबंदी लगाई गई थी। इसके बावजूद एक सांसद द्वारा इसका सदन के अंदर इस्तेमाल किया जाना शर्मनाक है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस पर क्या कुछ एक्शन लिया जाता है।






