कॉन्सेप्ट इमेज (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistan Violates Ceasefire: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते पाकिस्तान और पाकिस्तान के अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया और मिसाइल से नष्ट कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है और लगातार सीजफायर कर रहा है। जिसका जवाब अब भारत ने भी दिया है।
भारत के एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। भारत ने साफ किया था कि वह आतंकियों को चुन-चुनकर मारेंगे और वो ही कर दिखाया है। देर रात भारत ने गिन-गिनकर पाकिस्तान को आतंकी हमले का जवाब दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान का खून खौल रहा है, जिसका असर जम्मू-कश्मीर के भीमबर गली में देखने मिल रहा है, जहां पाकिस्तान ने फायरिंग शुरू कर दी है।
भारतीय सेना ने पोस्ट किया कि पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी सेक्टर के भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके फिर से संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। हालांकि, भारतीय सेना भी इसका उचित जवाब दे रही है। सीमा पार से तोपखाने की गोलीबारी भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू करने के कुछ घंटों बाद हुई। हालांकि, पुंछ के जिला अधिकारी ने पुष्टि की है कि पाकिस्तानी मोर्टार गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई है।
Pakistan again violates the Ceasefire Agreement by firing Artillery in Bhimber Gali in Poonch- Rajauri area.#IndianArmy is responding appropriately in a calibrated manner. pic.twitter.com/mbOXnQ5mMd
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
पाकिस्तान की इस कायराना हरकत का भारतीय सेना ने तुरंत और मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, नुकसान का सही आकलन अभी नहीं हो पाया है।
Operation Sindoor : भारतीय मिसाइलों से धुआं-धुआं हुआ पाकिस्तान, PHOTOS में देखिए तबाही का मंजर
जानकारी के लिए बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। पहलगाम अटैक के बाद से ही पाकिस्तान लगातार सीजफायर कर रहा है। जिसका भारतीय सेना भी पर लगातार जवाब दे रही है।
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर तब हमला किया है, जब आतंकियों ने पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारा था। भारत ने इस आतंकी हमले के बाद साफ कर दिया था वह आतंक को नहीं सहेंगे।