पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर
नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान के बीच आज यानी 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया था, लेकिन आतंकियों का आका कहे जाने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। पड़ोसी देश ने महज साढ़े तीन घंटे में ही सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमावर्ती जिलों में गोलीबारी करनी शुरू कर दी। श्रीनगर में 4-5 धमाके सुने गए है। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने खुद इसकी जानकारी दी है।
वहीं, पंजाब के कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया है। उधमपुर में भी धमाके सुनने की खबर सामने आ रही है। इधर, राजस्थान के पोखरण में भी पाकिस्तान ने ड्रोन से हमला किया है, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे भी नाकाम कर दिया है। मौजूदा जानकारी के मुताबिक 4 पाकिस्तानी ड्रोन्स को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया है।
#WATCH | Punjab: A complete blackout has been enforced in Ferozepur
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/TjkKkLHU1N
— ANI (@ANI) May 10, 2025
पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए भारतीय सेना के चिनार कोर मुख्यालय को निशाना बनाने की बड़ी कोशिश की। लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रोन चिनार कोर मुख्यालय की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता और प्रभावी एयर डिफेंस सिस्टम की वजह से सभी ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया।
बाज नहीं आ रहा PAK, फिर सीजफायर का उल्लंघन; सीमावर्ती जिलों में गोलीबारी, 7 की मौत
भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- अगर 2 दिन पहले होता, तो…
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक्स पोस्ट करके जानकारी दी कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं और 10 मई की शाम 5 बजे से ही सीजफायर को लागू कर दिया गया है। हालांकि तब शायद ट्रंप को नहीं पता था कि पाकिस्तान चार घंटे भी सीजफायर का पालन नहीं कर पाएगा।