केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (फोटो- सोशल मीडिया)
Nitin Gadkari on Ethanol Controversy: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने E20 पेट्रोल को लेकर चल रहे तमाम तरह के आरोपों और विवादों के बाद इसके व्यक्तिगत लाभ के आरोपों पर जोरदार पलटवार किया है। नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि उनकी बुद्धि हर महीने 200 करोड़ रुपये कमाने वाली है और वह ईमानदारी से कमाना जानते हैं। गडकरी ने साफ किया कि वह अपने बेटों को बिजनेस के नए आइडिया जरूर देते हैं, लेकिन कभी धोखाधड़ी का सहारा नहीं लेते और न ही लेने देते हैं।
सरकार की इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल पहल को लेकर नितिन गडकरी लगातार विपक्ष और आलोचकों के निशाने पर हैं। उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस नीति से उन कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है, जिनका संचालन उनके बेटे करते हैं। इन्हीं आरोपों के जवाब में गडकरी ने अपनी वित्तीय स्थिति और व्यावसायिक समझ का खुलासा करते हुए कहा कि उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है। उनका यह बयान उन तमाम अटकलों को खारिज करने की एक कोशिश है, जिसमें उन्हें इथेनॉल नीति से व्यक्तिगत लाभ होने की बात कही जा रही।
नितिन गडकरी ने अपने बेटों के व्यापार में शामिल होने के आरोपों पर खुलकर बात की। उन्होंने सीधे तौर पर विवाद का जिक्र किए बिना बताया कि वह अपने बेटों को सिर्फ नए और वैध व्यापार के लिए मार्गदर्शन देते हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, “हाल ही में मेरे बेटे ने ईरान से 800 कंटेनर सेब आयात किए और भारत से 1,000 कंटेनर केले निर्यात किए। वह आयात-निर्यात का काम करता है।” उन्होंने आगे कहा, “मेरी अपनी चीनी मिल, डिस्टिलरी और पावर प्लांट भी है, मैं कृषि में कोई भी प्रयोग निजी लाभ के लिए नहीं कर रहा हूं।”
यह भी पढ़ें: ’15 सीटें दो नहीं तो 100 खोने को तैयार रहो’, NDA में सीट बंटवारे से पहले मांझी की बड़ी डिमांड
गडकरी ने स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। उन्होंने नागपुर के सब्जी विक्रेताओं को फल मॉल स्थापित करने की सलाह देने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी पहल से किसानों और व्यापारियों को सीधे बिक्री का मौका मिलता है। उन्होंने दोहराया, “मेरी कमाई काफी है। मेरे दिमाग की कीमत 200 करोड़ प्रति माह है।” उन्होंने कहा कि उनके व्यावसायिक सुझाव मुनाफे से नहीं, बल्कि विकास की सोच से प्रेरित होते हैं। नितिन गडकरी ने E20 पेट्रोल पर हो रही आलोचना को एक “पेड” और “राजनीति से प्रेरित” सोशल मीडिया अभियान करार दिया और जोर देकर कहा कि यह ईंधन पूरी तरह सुरक्षित और देश के हित में है।