
नया आधार कार्ड एप लॉन्च। इमेज-सोशल मीडिया
New Aadhaar App Benefits: केंद्र सरकार ने लोगों की अलग-अलग परेशानियों को देखते हुए नया आधार ऐप लॉन्च कर दिया है। New Aadhaar App का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको आधार कार्ड रखने की जरूरत नहीं है। मसलन आप होटल आदि में New Aadhaar ऐप के जरिए चेकइन कर सकते हैं। New Aadhaar ऐप को 5 लाख लोगों ने डाउनलोड भी कर लिया है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI ) का यह कदम आधार को और अधिक सुरक्षित बना है। इसके साथ ही यह निर्णय लचीला और पेपरलेस बनाने की दिशा में बड़ा सुधार है। अब लोगों को फिजिकल कार्ड लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं वे अपने डेटा पर पूरा नियंत्रण रख सकेंगे।
अब आप अपने स्मार्टफोन में आधार कार्ड को डिजिटल रूप में सुरक्षित रख सकते हैं। आधार का यह ऐप एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित और यूजर-फ्रेंडली है। आप QR कोड के जरिए अपने आधार की पूरी जानकारी सुरक्षित शेयर कर सकते हैं।
आप तय कर सकते हैं कि कौन-सी जानकारी साझा करनी है और कौन-सी नहीं। उदाहरण के लिए, अगर किसी प्रक्रिया में सिर्फ आपका नाम और फोटो चाहिए तो आप अपना पता या जन्मतिथि छिपा सकते हैं। इस ऐप की खास बात है कि आप अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं। यह भी देख सकते हैं कि आपका आधार कब और कहां उपयोग किया गया है। ऐप में एक जगह पर परिवार के कई सदस्यों के आधार कार्ड सुरक्षित रखने की सुविधा भी है।
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card असली है या नकली? अब मिनटों में ऐसे करें वेरिफिकेशन, जानिए आसान तरीका
नया आधार ऐप डाउनलोड करना भी आसान है। मोबाइल के Play Store या App Store पर जाएं। Aadhaar एप डाउनलोड कर लें। जरूरी अनुमति देकर अपना आधार नंबर डालें। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा, जिसकी पुष्टि करें। फिर फेस स्कैन के माध्यम से ऑथेंटिकेशन कर लें। आखिर में सुरक्षा पिन सेट करें और एप उपयोग के लिए तैयार है।






