
नवरात्रि पर व्रत की थाली (सौ.सोशल मीडिया)
यहां पर नवरात्रि के दौरान आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपका व्रत हैं तो यहां पर ट्रेन में यह सुविधा आसानी से आपको मिल जाएगी। दरअसल यहां पर यात्री ऑनलाईन व मोबाई ऐप के जरिए भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। भारतीय रेल द्वारा नवरात्रि स्पेशल व्रत की थाली को ऑर्डर करने की प्रक्रिया को बेहद ही सरल बनाया गया है।यहां पर आप मोबाइल फोन पर जिसमें यात्री IRCTC की ऐप पर जाकर, केवल अपना PNR नंबर डालकर थाली को बुक कर सकते हैं या ऑनलाइन IRCTC की e-catering साइट पर जाकर भी इसे बुक कर सकते है। इसके साथ ही आपका ऑर्डर स्वीकार लिया जाता है और कुछ ही समय के अंतराल में एकदम ताजा और शुद्ध व्रत का भोजन आपके पास उपल्बध हो जाएगा। समय-समय पर रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देता है।






