कुशीनगर एक्सप्रेस में टॉयलेट में मिली 6 साल के बच्चे की लाश
Kushinagar Express: मुंबई के कुर्ला इलाके में स्थित लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) पर उस समय हड़कंप मच गया, जब गोरखपुर से मुंबई आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस के टॉयलेट में 6 साल के मासूम बच्चे की लाश मिली। टॉयलेट के डस्टबिन से शव बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार,, जैसे ही ट्रेन टर्मिनस पर पहुंची, यात्रियों ने दुर्गंध की शिकायत की तो जांच करने पर रेलवे पुलिस को बच्चे का शव वहां मौजूद डस्टबिन से मिला। शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्चे की हत्या कर शव को टॉयलेट के डस्टबिन में ठूंसकर आरोपी फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही GRP और मुंबई क्राइम ब्रांच की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फिलहाल, बच्चे की पहचान की जा रही है। साथ ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस सभी यात्रियों तथा ट्रेन में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से सबूत जुटाने में लगी है।
लगभग 1 बजे जब कुशीनगर एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर थी, तब टॉयलेट के डस्टबिन में बच्ची का शव मिला। इसकी सूचना लगभग 2:45 बजे पुलिस प्रशासन को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। घटनास्थल का निरीक्षण किया। शुरुआती जांच से पता चला है कि लड़की का अपहरण किया गया था।
बता दें कि लड़की का अपहरण उसके ही एक रिश्तेदार ने किया था। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी है। अभी तक जांच से पता चला है कि अपहरण में लड़की के मामा का हाथ है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं। अपहरण और हत्या, दोनों ही पहलू की जांच की जा रही है। इस मामले में अब तक किसी को अरेस्ट नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- ‘मुझे तूफानों से टकराने की आदत आसुरी शक्तियां क्या बिगाड़ेंगी’, दिल्ली में दहाड़ीं CM गुप्ता
ट्रेन के एसी कोच के टॉयलेट से लड़की का शव निकाले जाने के बाद कुशीनगर एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया है। ये ट्रेन काशी के लिए रवाना हो गई। पुलिस घटना की गहन जांच में जुट गई है।