विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी (फोटो- सोशल मीडिया)
Bihar Election Assembly 2025: बिहार की सियासत में हलचल बढ़ाते हुए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने पूर्वी चंपारण में ऐलान किया है कि उनकी पार्टी चंपारण की अधिकांश विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मोतिहारी दौरे के दौरान सहनी ने साफ कर दिया कि सीट शेयरिंग पर बातचीत के बावजूद वीआईपी चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी इस बार पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और सरकार बनाने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
मुकेश सहनी ने मोतिहारी के वरदहा गांव में हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि मोतिहारी लोकसभा क्षेत्र की सभी छह विधानसभा सीटों पर वीआईपी उम्मीदवार खड़े किए जाएंगे। उन्होंने पिछली हार का कारण कमजोर उम्मीदवार बताया और इस बार बेहतर रणनीति और संगठन के साथ मैदान में उतरने की बात कही। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वरुण विजय भी इस दौरे में उनके साथ मौजूद थे।
जनसभा में सहनी ने कहा कि चंपारण में वीआईपी की मजबूत पकड़ है और वहां के मतदाता बदलाव चाहते हैं। उन्होंने दावा किया कि चंपारण की 21 विधानसभा सीटों में से अधिकांश पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वीआईपी उन उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी जो जीत के बाद जनता की आवाज विधानसभा तक पहुंचा सकें।
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के बयान से गरमाया सियासी माहौल, BJP ने सुप्रीम कोर्ट से की स्वत: संज्ञान की मांग
मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर सहनी ने आत्मविश्वास से कहा कि अगर दरभंगा और चंपारण का जनसमर्थन मिल गया, तो उन्हें बिहार की सत्ता तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा, “दरभंगा में हम खुद मौजूद हैं और चंपारण की जनता हमारे साथ है। यह गठजोड़ बिहार में सत्ता परिवर्तन का आधार बन सकता है।” यह बयान ऐसे समय आया है जब महागठबंधन में सीटों को लेकर बातचीत चल रही है। बता दें बिहार में नवंबर के चुनाव होने जिसके लिए अभी से पूरी तरह से माहोल गरमाया हुआ है। वहीं चुनाव आयोग के द्वारा कराए गए स्पेशल इंटेंशिव रिविजन को लेकर भी विपक्षी दल लगातार हमलावर बने हुए है।