झींकबिजुरी चौकी [सोशल मीडिया]
भोपाल: दुनिया में शायद ही कोई माता-पिता ऐसे होंगे जो अपने बच्चों को सही-गलत कामों के बारे बताते-सिखाते नहीं होंगे। हिंदू धर्म में सूर्यास्त के बाद आईने के सामने खड़े हो के बाल बनाने या कंघी करने पर इसे अनुचित तथा शुभ माना जाता है। यह बात कई धर्म काव्यों में उल्लेखित है।
लेकिन आज कलयुग के इस डिजीटल दौर में इन सब बातों पर आज की युवा पीढ़ी कहा अमल करती है और इन सब बातों को नहीं मानती है। हालात तो ये है, कि आज कल यदि माता-पिता किसी बात को लेकर थोड़ी फटकार लगा देते है तो बच्चे इतना बुरा मान लेते है कि वे अपनी जान तक की परवाह नहीं करते है।
इसे भी पढ़े: Flight Bomb threat : सउदी से लखनऊ आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना, कराई गई इमरजेंसी लैंडिग
ऐसा ही एक अजीब मामला मध्यप्रदेश के शहडोल से सामने आया है, जहां देर शाम एक युवती शीशे के सामने खड़ी होकर अपने बालों में कंघी कर रही थी। यह देखकर युवती की मां ने उसे शाम के वक्त ऐसा ना करने की बात कहीं, मां यह बात बेटी को इतनी बुरी लगी कि उसने पेड़ पर फांसी का फंदा लगा लिया और लटककर खुदखुशी कर ली।
बताया जा रहा है, कि आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के झींकबिजुरी चौकी अंतर्गत ग्राम कुटेला की रहने वाली 20 वर्षीय युवती आरती उर्फ गुड्डी को उसकी मां ने देर शाम बालों में कंघी करने से मना किया था। मां की बात बेटी को इतनी बुरी लगी कि वह नाराज होकर घर से बाहर निकल गई। इसके बाद घर से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित पथरिया टोला के जंगल में एक पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर झूल गई।
इसे भी पढ़े: आज पाकिस्तान में SCO की बैठक, पहुंचें जयशंकर, 9 साल बाद PAK जाने वाले पहले नेता
हालांकि, जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल के पास कुछ आपत्तिजनक चीजें भी मिली है, जिससे युवती के सुसाइड की वजह कुछ और भी हो सकती है। फिलहाल युवती के खुदखुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, झिकबिजुरी पुलिस हर बिंदु के आधार पर इस मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
घटना को लेकर शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है, कि युवती के सुसाइड की जानकारी लगने पर झींकबिजुरी पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। प्रथम दृष्टया मृतिका की माता द्वारा बताया गया है, कि रात में कंघी करने से मना किया था, जिसके बाद वह कही चली गई और फिर बाद में उसका फांसी के फंदे पर झूलता शव मिला है।