इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी
जयपुर : सउदी के दम्माम से लखनऊ जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग जयपुर में कराई गई। इंडिगो की ओर से इस संबंध में बयान जारी किया गया है हालांकि अभी तक बम की पुष्टि नहीं हुई है। दम्माम से लखनऊ के लिए इंडिगो का विमान 6ई-98 दोपहर में उड़ान भरता है और शाम 06:25 बजे लैंड करता है। मंगलवार को भी दम्माम से विमान ने लखनऊ के लिए उड़ान भरी थी। यात्रा के कुछ समय बाद ही पायलट को विमान में बम होने की सूचना मिली। विमान में 150 यात्री सवार हैं।
पायलट ने बम की सूचना मिलने के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल यूनिट से संपर्क किया। उस समय विमान जयपुर के रडार में था। एटीसी ने विमान को उतारने की अनुमति दे दी। जयपुर एयरपोर्ट पर करीब शाम पांच बजे आपात लैंडिंग कराई गई। विमान में बम की सूचना मिलने के बाद पहले से ही वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद कर दिया। विमान के 100 मीटर के दायरे में चारों ओर से फायर ब्रिगेड और सुरक्षा के जवानों को तैनात कर दिया है। बम निरोधक दस्ते के साथ ही सीआईएसएफ और एयरपोर्ट सिक्योरिटी की टीम जांच कर रही थीं। हालांकि विमान में बम होने की पुष्टि नहीं हुई है।
इंडिगो ने जारी किया बयान
इंडिगो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई से मस्कट जाने वाली फ्लाइट 6E 1275 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। प्रोटोकॉल के अनुसार, फ्लाइट को एक अलग खाड़ी में ले जाया गया, और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए, अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई है। आगे इंडिगो प्रवक्ता ने कहा कि मुंबई से जेद्दाह जा रही इंडिगो की दूसरी फ्लाइट नंबर 6E56 को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रोटोकॉल के अनुसार, विमान को एक अलग जगह पर ले जाया गया और मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, अनिवार्य सुरक्षा जांच तुरंत शुरू की गई।
अयोध्या में भी हुई आपात लैंडिंग
एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी के बाद अयोध्या हवाई अड्डे की इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने आपातकालीन लैंडिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान जयपुर से आ रहा था।