नवभारत डिजिटल टीम: भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी और जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर (Masood Azhar Death) सोमवार को एक बम धमाके में मारा गया। मीडिया ख़बरों की मानें तो, जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अज़हर का अज्ञात लोगों ने बम विस्फोट कर ख़ात्मा कर दिया। यह हमला भावलपुर मस्जिद से वापस जाते समय सुबह 5 बजे हुआ। हालांकि, अभी तक इसके मरने के खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
आपको बता दें कि दिसंबर 1999 में भारत के विमान को हाईजैक कर कंधार ले जाया गया है, उस दौरान यात्रियों के बदले जिन 3 आतंकियों को छोड़ा गया था – उनमें मसूद अजहर भी शामिल था।
बता दें कि इस हमले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक बाजार में एक ब्लास्ट होता दिखाई दे रहा है। ब्लास्ट के बाद वहां भगदड़ मच गई। लोग जान बचाने के लिए भागते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि जब यह धमाका हुआ तब मसूद अजहर मौके पर मौजूद था।
https://twitter.com/TimesAlgebraIND/status/1741734792885084525
सोशल मीडिया पर मोस्ट वांटेड मसूद अजहर के नाम के साथ ही Unknown Men भी ट्रेंडिंग पर है। कहा यह भी जा रहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस धमाके को अंजाम दिया है। इन सबके साथ साथ भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का नाम भी ट्विटर पर पर ट्रेंड कर रहा है।