नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने बुधवार को गांधीनगर के राजभवन से आयुष्मान भव अभियान का वर्चुअल रूप से शुभारंभ किया। इसके शुरूआती दो दिनों के भीतर आयुष्मान ऐप के माध्यम से 1,00,000 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
‘आयुष्मान भव अभियान’ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल है, जिसका उद्देश्य देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है। यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई है। इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से लागू किया जाएगा।
Union Health Minister Mansukh Mandaviya tweets, “…More than 1,00,000 Ayushman Cards made through Ayushman app within two days at the beginning of Ayushman Bhava Campaign…” pic.twitter.com/LVxibLBnZS
— ANI (@ANI) September 15, 2023
इस अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्यमान मेले लगेंगे। जहां गरीब और जरूरतमंद लोगों का मुफ्त इलाज होगा।