पीएम नरेन्द्र मोदी, फोटो- सोशल मीडिया
Pm Modi Arunachal And Tripura Visit: प्रधानमंत्री मोदी अरुणाचल और त्रिपुरा में 5100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसमें जलविद्युत परियोजनाएं, कन्वेंशन सेंटर, धार्मिक स्थल विकास और अन्य बुनियादी ढांचा योजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह करीब 9 बजे अरुणाचल प्रदेश के होलोंगी स्थित डोनी पोलो हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर द्वारा ईटानगर जाएंगे और इंदिरा गांधी पार्क में 5100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री ईटानगर में दो बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं तातो-1 और हेओ का शिलान्यास करेंगे। तातो-1 परियोजना की लागत 1750 करोड़ रुपये है और यह हर साल करीब 8020 लाख यूनिट बिजली पैदा करेगी। वहीं हेओ परियोजना 1939 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी, जिससे लगभग 10,000 लाख यूनिट बिजली उत्पादन की उम्मीद है। दोनों परियोजनाएं अरुणाचल के शियॉमी जिले की यारजेप नदी पर विकसित की जाएंगी।
पीएम मोदी तवांग में पीएम-डेवाइन योजना के तहत बनाए गए 145.37 करोड़ रुपये के कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे। यह केंद्र 1500 से अधिक लोगों को समायोजित कर सकता है और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार डिज़ाइन किया गया है। यह पर्यटन और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।
प्रधानमंत्री 1,290 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे। इनमें स्वास्थ्य, अग्निशमन सुरक्षा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। मोदी जी स्थानीय व्यापारियों और उद्योगपतियों से जीएसटी दरों में हालिया बदलावों को लेकर संवाद भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: देश भर में बदला मौसम का मिजाज: कहीं गर्मी तो कहीं बारिश की चेतावनी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
प्रधानमंत्री त्रिपुरा के गोमती जिले स्थित माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। यह कार्य ‘प्रसाद योजना’ के अंतर्गत हुआ है, जिसमें मंदिर का कायाकल्प, नए रास्ते, प्रवेश द्वार, बाड़, ध्यान कक्ष, अतिथि आवास और तीन मंजिला इमारत का निर्माण शामिल है। यह परियोजना धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और व्यापार के नए अवसर सृजित करेगी।