केसी वेणुगोपाल (सोर्स:- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग को बड़ी आम सी बात है, लेकिन कभी-कभी ये जुबानी जंग एक युद्ध में परिवर्तित हो जाती है। इसी संदर्भ में आज कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भाजपा पर उनके फोन की जासूसी करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाते हुए उन्होंने अपने मोबाइल फोन कंपनी की ओर से आए अलर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया।
वेणुगोपाल के द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट में कहा गया है कि उनके फोन को स्पाइवेयर अटैक का निशाना बनाया जा रहा है, कोई दूर से आपके फोन को हैक करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के इस असंवैधानिक कृत्य का विरोध करेंगे।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। जहां वेणुगोपाल ने बीजेपी पर तंज कसा और सीधे तौर पर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी जी, मेरे फोन पर भी अपना पसंदीदा दुर्भावनापूर्ण स्पाइवेयर भेजने के लिए धन्यवाद। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि उनकी मोबाइल कंपनी ने उन्हें इस कृत्य के बारे में जानकारी दी है। यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार आपराधिक और असंवैधानिक तरीके से काम कर रही है। इस तरह के कृत्य करके वह राजनीतिक विरोधियों पर हमला कर रही है और उनकी निजता का हनन कर रही है।
ये भी पढ़ें:- बंगाल में टीएमसी तो उत्तराखंड में कांग्रेस ने किया किया क्लीन स्वीप, जानें उपचुनाव के रिजल्ट का पूरा विवरण
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भाजपा पर फोन की जासूसी का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा उनके मोबाइल फोन की जासूसी करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का संदेश यह है कि लोग अब संविधान और भाजपा के फासीवादी एजेंडे पर किसी भी हमले को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। वेणुगोपाल ने कहा, “हम इस घोर असंवैधानिक कृत्य और हमारी निजता के उल्लंघन का कड़ा विरोध करेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मोबाइल कंपनी के एक संदेश का स्क्रीनशॉट साझा किया। जिसमें कहा गया है कि मोबाइल कंपनी ने उन्हें 30 अक्टूबर, 2023 को पहले एक अधिसूचना भेजी थी, लेकिन यह कोई दोहराई गई अधिसूचना नहीं थी और यह उन्हें सूचित करने के लिए थी कि उनके डिवाइस पर एक और हमला हुआ है।
ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायकों ने दिखाए तेवर, कल मीटिंग के बाद सूबे में आ सकता है सियासी भूचाल
वेणुगोपाल ने कहा कि मोबाइल कंपनी को पता चल गया है कि उन्हें एक भाड़े के स्पाइवेयर हमले का निशाना बनाया जा रहा है जो उनके फोन आईडी से जुड़े मोबाइल फोन को दूर से हैक करने का प्रयास करता है। संभवतः आपको विशेष रूप से इसलिए निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि आप कौन हैं या आप क्या करते हैं। हालांकि ऐसे हमलों का पता लगाने पर पूर्ण निश्चितता हासिल करना कभी संभव नहीं होता है, लेकिन मोबाइल कंपनी को ‘कृपया इसे गंभीरता से लें’ चेतावनी से आश्वस्त किया जाता है।