मोदी सरकार ने बुजुर्गों को दी सौगात (सोर्स:-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना का उपहार दिया है। 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का फ्री में इलाज मिलेगा। इस प्रस्ताव पर आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है।
आज यानी बुधवार को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के बैठक में मोदी कैबिनेट इस प्रस्वात को मंजूरी दी है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) पहले से ही करीब 55 करोड़ लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा रही है।
मोदी सरकार के द्वारा 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना की ये सौगात अब तक की दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी स्वास्थ्य बीमा के रूप में मानी जा रही है। बात इसके लक्ष्य की करें तो हर साल 12 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर देना है, ताकि उन्हें द्वितीयक और तृतीयक अस्पतालों में भर्ती होने की जरूरत पड़ने पर मदद मिल सके। मिली जानकारी के अनुसार इस नई घोषणा के बाद अब 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को इस योजना का सीधा फायदा होगा।
ये भी पढ़ें:-ममता बनर्जी के साथ मीटिंग के लिए मान गए प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स, लेकिन रखी ये शर्त
मोदी कैबिनेट के द्वारा आयुष्मान भारत योजना के प्रस्ताव को मंजूरे देने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए कहा कि इस फैसले का उद्देश्य 4.5 करोड़ परिवारों के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करना है। सरकार ने कहा कि इस योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिबद्धता जताई है कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना के तहत कवरेज दिया जाएगा।
अब बात अगर इस योजना के फायदे की करें तो आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के वरिष्ठ नागरिकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का अतिरिक्त साझा टॉप-अप कवर मिलेगा। जानकारी के लिए बता दें कि वरिष्ठ नागरिक वर्तमान में किसी भी केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत कवर हैं, तो उनके पास आयुष्मान भारत में स्विच करने का विकल्प होगा।
अब सवाल ये उठता है कि इस योजना के लाभ पात्र कौन होंगे और इसका उपयोग कैसे कर सकेंगे। इस बात पर चर्चा करें तो 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का लाभ उठाने के पात्र होंगे। पात्र वरिष्ठ नागरिकों को AB PM-JAY के तहत एक नया अलग कार्ड जारी किया जाएगा। जिन वरिष्ठ नागरिकों के परिवार पहले से ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आते हैं, वे सालाना 5 लाख रुपये तक के अतिरिक्त साझा टॉप-अप कवर के लिए पात्र होंगे।
ये भी पढ़ें:-जम्मू-कश्मीर की जनता को लुभाने में लगी कांग्रेस, ‘पांच गारंटी’ का फेंका पासा