आयुष्मान भारत योजना से इलाज। इमेज-एआई।
Ayushman Bharat Details: केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5,00,000 रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जा रही है। अब इस योजना को सरकार और ज्यादा मजबूत करने की तैयारी कर रही। केंद्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीम में कवरेज दोगुना किया जाएगा। मतलब कवरेज 10 लाख रुपये कर दिया जाएगा। देश में बढ़ते हेल्थ केयर के खर्च और महंगे इलाज के बीच यह योजना लाखों लोगों के लिए बड़ी राहत है। कई गरीब परिवार इस योजना के माध्यम से मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ ले रहे।
आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत मिलने वाले स्वास्थ्य बीमा के कवरेज को 5,00,000 रुपये से बढ़ाकर 10, 00,000 रुपये किया जाएगा। हालांकि, बढ़े हुए कवरेज का लाभ लेने के लिए एक शर्त रखी गई है। यह लाभ 70 साल से अधिक उम्र के लोगों को मिलेगा। मतलब आपके परिवार में कोई 70 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति है तो उसे 5,00,000 रुपये का अलग से हेल्थ कवरेज दिया जाएगा। ऐसे परिवारों को मिलने वाला आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत कवरेज 10 लाख रुपए हो जाएगा।
यह केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है। इसे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को महंगे इलाज के खर्चे से बचने के लिए शुरू किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से इस योजना के माध्यम से पात्र परिवारों को हर साल 5,00,000 रुपए तक का कैशलेस इलाज का लाभ मिलता है। कई परिवार ऐसे होते हैं, जो गंभीर बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक रूप से समर्थ नहीं होते, उन सभी परिवारों के लिए केंद्र सरकार की यह योजना वरदान साबित हुई है। इस योजना की खास बात है कि इसके तहत आप सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आयुष्मान भारत योजना: लिमिट खत्म होने पर भी ऐसे कराएं मुफ्त इलाज, जानिए पूरी प्रक्रिया
आयुष्मान भारत योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए शुरू की गई है। भूमिहीन मजदूर, घरेलू कामगार, दिहाड़ी मजदूर, सफाई कर्मचारी आदि को इसका लाभ दिया जाता है। इस योजना में परिवार अंतर्गत वे सभी सदस्य आते हैं, जो आश्रित हैं। इनमें माता-पिता, दादा-दादी, पति-पत्नी, बच्चे और परिवार के साथ रहने वाले सभी सदस्य आते हैं। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों में 70 साल की उम्र या इससे अधिक उम्र के व्यक्ति आते हैं।