
राजीव गौड़ा व निर्मला सीतारमण (डिजाइन फोटो)
Congress on Budget: इकोनॉमिक सर्वे और यूनियन बजट पेश होने से ठीक पहले कांग्रेस ने देश की अर्थव्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। कांग्रेस का आरोप है कि देश में असमानता लगातार बढ़ रही है और वेलफेयर स्कीम्स को वापस लिया जा रहा है। पार्टी ने कहा कि सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़े आम लोगों की जिंदगी की सच्चाई को नहीं दिखाते हैं। कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सरकार की नीतियों पर सीधा हमला करते हुए अपनी सालाना रिपोर्ट जारी की।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के रिसर्च डिपार्टमेंट के चेयरमैन राजीव गौड़ा ने कहा कि मोदी सरकार के आंकड़ों पर भरोसा करना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड ने भारत के डेटा को C ग्रेड दिया है। गौड़ा ने कहा कि 0.5 प्रतिशत महंगाई दर आम लोगों के लिए सच्चाई नहीं दिखाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की असल हालत को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है और असली ग्रोथ काफी कम है।
राजीव गौड़ा ने कहा कि सरकार ने 2024 के लिए GDP ग्रोथ रेट 9.2 प्रतिशत बताया था, जबकि खर्च के आधार पर यह सिर्फ 4.9 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि 2025-26 के पहले छमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 8.4 प्रतिशत बताई गई थी, लेकिन आठ कोर इंडस्ट्रीज के इंडेक्स ने सिर्फ 2.9 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाई। उन्होंने सवाल किया कि जब इंडस्ट्रीज कमजोर हैं, तो इतनी तेजी से ग्रोथ कैसे दिखाई जा रही है?
कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि देश की कुल इनकम का 58 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ टॉप 10 प्रतिशत आबादी के पास है, जबकि निचले आधे हिस्से को सिर्फ 15 प्रतिशत मिलता है। पार्टी ने कहा कि देश की 65 प्रतिशत दौलत टॉप 10 प्रतिशत लोगों के हाथों में है और निचले आधे हिस्से के पास सिर्फ 6.4 प्रतिशत दौलत है। राजीव गौड़ा ने कहा कि पांच में से चार भारतीय रोज 200 रुपये से कम में गुजारा कर रहे हैं और एक-तिहाई आबादी रोज 100 रुपये से कम में गुजारा कर रही है।
कांग्रेस नेता अमिताभ दुबे ने कहा कि जो विकास सिर्फ कुछ लोगों को फायदा पहुंचाता है, वह सफलता नहीं बल्कि एक चेतावनी है। उन्होंने कहा कि आम लोग अब कंपनियों से ज्यादा टैक्स दे रहे हैं। घरों की बचत 50 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है और कर्ज लगातार बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: दबाव में भी नहीं डगमगाईं निर्मला! वित्तीय घाटे से महंगाई तक, कैसे सीतारमण के कड़े फैसलों ने जीता मोदी का दिल
अमिताभ दुबे ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम (MNREGA) को गरीबों के लिए सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम बताया और आरोप लगाया कि मोदी सरकार इस योजना पर हमला कर रही है। कांग्रेस ने मांग की कि सरकार देश के सामने गुमराह करने वाले आंकड़ों की बजाय असली आंकड़े पेश करे।






