
हवाई किराए की मनमानी पर लगेगी लगाम...इंडिगो संकट के बीच सरकार सख्त, सभी रूटों पर फेयर कैप लागू
Government on IndiGo Crisis: इंडिगो के परिचालन संकट के कारण देशभर में सैकड़ों उड़ानें रद्द या प्रभावित हो चुकी हैं। इसी स्थिति का फायदा उठाते हुए कई एयरलाइंस ने कुछ रूटों पर हवाई किराये में भारी बढ़ोतरी कर दी थी। यात्रियों की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी प्रभावित मार्गों पर फेयर कैप लागू कर दिया है, ताकि एयरलाइंस किसी भी तरह की मनमानी कीमत न वसूल सकें।
इंडिगो की उड़ानें लगातार रद्द और देरी से चलने के कारण यात्रियों की अचानक बढ़ी मांग का असर किरायों पर दिखा। कुछ एयरलाइंस ने इसे अवसर बनाकर अत्यधिक कीमतें तय करनी शुरू कर दी थीं। मंत्रालय ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए स्पष्ट किया कि अवसरवादी या मनमानी किराया-वसूली किसी भी हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी।
अपने नियामकीय अधिकारों का उपयोग करते हुए मंत्रालय ने सभी प्रभावित रूटों पर किराये की अधिकतम सीमा तय कर दी है। अब एयरलाइंस उस निर्धारित सीमा से अधिक शुल्क नहीं ले सकेंगी। मंत्रालय ने इसके लिए आधिकारिक निर्देश जारी किए हैं और बताया है कि यह सीमा स्थिति सामान्य होने तक लागू रहेगी।
मंत्रालय का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य-
यह भी पढ़ें- इंडिगो एयरलाइंस संकट का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, CJI से तत्काल दखल देने की मांग
मंत्रालय रियल-टाइम डेटा के आधार पर किरायों की लगातार निगरानी कर रहा है। एयरलाइंस और ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल्स के साथ समन्वय बढ़ाया गया है, ताकि किसी भी अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई हो सके। मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि फेयर कैप के उल्लंघन पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।






