उद्धव ठाकरे (सोर्स: एक्स@ShivSenaUBT_)
मुंबई: आने वाली 20 नवम्बर को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना उद्दव गुट ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट शनिवार सुबह जारी कर दी है, जिसमे शिवडी विधानसभा से अनिल चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। बताया जा रहा है कि शिवडी विधानसभा सीट से लालबाग का राजा मंडल से मानद सचिव सुधीर साल्वी विधायक का टिकट मांग रहे थे, लेकिन उनकी जगह अनिल चौधरी का नाम फाइनल हुआ।
ऐसी चर्चा है कि एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद अनिल चौधरी ने उद्धव ठाकरे परिवार का साथ दिया था और यही कारण है, जो पार्टी ने उन्हें ही टिकट दिया है। अब देखना यह होगा की टिकट ना मिलने के बाद सुधीर साल्वी का क्या रुख होगा, क्योंकि साल्वी इस क्षेत्र के दमदार नेता माने जाते है और आमजन के बीच उनकी गहरी पैठ है।
इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहा लॉरेंस बिश्नोई! बाबा सिद्दीकी की सीट से लड़ने का मिला ऑफर
युवाओं की लम्बी फ़ौज तथा क्षेत्र में अपने प्रभाव के दम पर सुधीर समर्थको ने शिवसेना उद्धव गुट से टिकट की मांग की थी और उन्हें ऐसा लगा था कि उनकी मांग आसानी से मानकर सुधीर को टिकट दे दिया जायेगा, लेकिन अब अधिकृत प्रत्याशियों की लिस्ट सामने आने के बाद समर्थको के चेहरे पर मायूसी होगी।
इसे भी पढ़ें : उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को साथ लाना चाहते है मनसे नेता बाला नंदगांवकर, नामांकन दाखिल करने के बाद जाहिर की इच्छा
शिवसेना उद्धव गुट ने किसे कहा से टिकट दिया
शिवसेना उद्धव गुट द्वारा 15 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये जान के बाद अब कुल 80 प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया गया है। अबतक जारी किये गए 80 उम्मीदवारों की बात करें तो इसमें अधिकांश ऐसे नेता शामिल है, जो उद्धव ठाकरे परिवार के करीबी तथा भरोसेमंद है।