तेजस्वी यादव (सौजन्य: पीटीआई फोटो)
रांची: ‘इंडिया’ गठबंधन (INDIA Alliance) में शामिल दलों द्वारा रांची में रविवार को उलगुलान महा रैली (Ulgulan Nyay Maha Rally) का आयोजन किया गया है। इस रैली में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) की हवा बिहार में हम अकेले टाइट कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कह रहे है संविधान को खत्म कर देंगे। बोलने से पहले सोच लो अगर सोच रहे हो संविधान को खत्म करने का तो जनता आप लोगों को खत्म कर देगी।
उलगुलान महा रैली का आयोजन
उलगुलान महा रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “मेरा गला बैठ गया है। बैठा तो है लेकिन बीजेपी की हवा बिहार में हम अकेले टाइट कर दिए हैं। हेलीकॉप्टर पर हम अकेले उड़ रहे हैं और बीजेपी के 20-25 हेलीकॉप्टर उड़ रहा है। हम अपना हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिए हैं और बीजेपी की हवा टाइट कर दिए हैं। आप सब लोग प्यार आशीर्वाद और ताकत देते रहिए।”
संविधान को खत्म करने की बात कर रही बीजेपी
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “बीजेपी के नेता बार-बार संविधान को खत्म करने की बात कर रहे हैं। जो बाबा साहब आंबेडकर का लिखा हुआ संविधान है। कोई एड़ा गोड़ा बाबा का लिखा हुआ नहीं है यह बाबा साहब आंबेडकर का लिखा हुआ संविधान है। किसी की मां के लाल में दम नहीं जो हमारे देश के संविधान को बदल करके दिखाए। यह बिहार में भी आए थे। बिहार में अभी उनके मंत्रियों के उम्मीदवार लगातार इस बात को कह रहे हैं कि संविधान को खत्म कर देंगे। बोलने से पहले सोच लो अगर सोच रहे हो संविधान को खत्म करने का तो जनता आप लोगों को खत्म कर देगी।”
बीजेपी के खाते में करोड़ों रुपए आ गए
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “पीएम मोदी ने केवल ये काम किए हैं- देश में गरीबी बढ़ाई, महंगाई बढ़ाई, जुमलेबाजी की। 2014 में उन्होंने कहा था कि हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी दी जाएगी..वो नौकरी कहां गई? कालाधन वापस आएगा और सभी के खाते में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे। आप लोग के खाते में पैसा नहीं आया लेकिन बीजेपी के खाते में चंदा चुनावी बांड के जरिए हजारों- करोड़ों रुपए आ गए हैं…”