केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी (फोटो- सोशल मीडिया)
Suresh Gopi Missing: केरल से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। त्रिशूर से सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी की गैरमौजूदगी को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत (KSU) ने त्रिशूर ईस्ट पुलिस स्टेशन में दी है। घटना ने राज्य की सियासी हलचल को तेज कर दिया है। KSU का आरोप है कि सुरेश गोपी पिछले तीन महीनों से अपने संसदीय क्षेत्र में दिखाई नहीं दिए हैं। यूनियन ने यह शिकायत रविवार, 10 अगस्त 2025 को ईमेल के जरिए भेजी थी और सोमवार को इसकी हार्ड कॉपी पुलिस को सौंपने का ऐलान किया है।
KSU नेता गोकुल ने छत्तीसगढ़ में दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी के बाद सुरेश गोपी की चुप्पी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर था, लेकिन त्रिशूर के सांसद ने इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी। KSU अब पूरे जिले में ‘लापता सांसद’ के पोस्टर लगाने और केरल हाई कोर्ट में हेबियस कॉर्पस याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है।
KSU नेता ने आरोप लगाया कि सुरेश गोपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में ईसाई समुदाय का समर्थन पाने के लिए चर्च को सोने का मुकुट भेंट किया था, लेकिन अब उन्हीं समुदाय से जुड़ी घटना पर वह खामोश हैं। इतना ही नहीं, वह त्रिशूर में एक अहम केंद्रीय परियोजना के उद्घाटन समारोह में भी नहीं पहुंचे। इससे आम जनता और अधिकारियों को निराशा हुई है।
इस मुद्दे को लेकर विपक्षी दलों और चर्च नेताओं ने भी सुरेश गोपी पर तंज कसे हैं। केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी और मलंकरा ऑर्थोडॉक्स सीरियन चर्च के मेट्रोपॉलिटन युहानन मार मिलेटियस ने उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाए। मेट्रोपॉलिटन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमने त्रिशूर से एक अभिनेता को दिल्ली भेजा, लेकिन वह गायब हैं। क्या हमें पुलिस में शिकायत करनी चाहिए?”
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कहा- ‘पूरी दुनिया ने नए भारत के स्वरूप के दर्शन किए’
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के जिला अध्यक्ष जस्टिन जैकब ने इसे एक ‘खाली गोली’ करार दिया और कहा कि कांग्रेस और वामपंथी अब भी सुरेश गोपी की जीत को पचा नहीं पाए हैं। उन्होंने दावा किया कि सुरेश गोपी हर जरूरी मुद्दे पर सक्रिय हैं और ननों के मामले में उन्होंने चर्च नेतृत्व से बात भी की थी। पुलिस ने पुष्टि की है कि शिकायत मिली है और जांच शुरू हो चुकी है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)