प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स-सोशल मीडिया)
तिरुवनंतपुरम: मुंबई से आए ‘एअर इंडिया’ के एक विमान में आज बम की धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्ण आपात स्थिति घोषित की गई। हवाई अड्डे से जुड़े सूत्रों नेबताया कि विमान सुबह करीब आठ बजे हवाई अड्डे पर उतरा और उसे ‘आइसोलेशन बे’ में ले जाया गया।
इसके साथ ही फिलहाल यात्रियों को विमान से उतार दिया गया है। खबर है कि विमान के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के पास पहुंचने पर पायलट ने बम की धमकी मिलने की जानकारी दी। विमान में 135 यात्री सवार थे। फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि धमकी किसने और कैसे दी।
#UPDATE | Air India flight (Mumbai to Thiruvananthapuram) reported a bomb threat at 0730 hours today. A full emergency was declared at Thiruvananthapuram International Airport at 0736 hours. The aircraft landed safely. It is now parked at the Isolation Bay, where the evacuation… https://t.co/VEaCcCQm7F
— ANI (@ANI) August 22, 2024
जानकारी दें कि बीते 11 अगस्त को ही कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे परएक यात्री को सुरक्षा जांच के दौरान ‘अलार्मिंग कमेंट’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। तब एयर इंडिया की फ्लाइट AI 682 से कोच्चि से मुंबई जाने वाले 42 साल के मनोज कुमार ने एक्स-रे बैगेज इंस्पेक्शन सिस्टम (XBIS) पर CISF अधिकारी से पूछा था कि क्या उनके बैग में बम है?
#WATCH | Kerala: Visuals of the Air India flight AI657 which received a bomb threat today. The flight has landed safely at Thiruvananthapuram Airport and has been parked in a remote bay for the mandatory checks by security agencies. All passengers and crew disembarked safely. pic.twitter.com/547HWyPPrE
— ANI (@ANI) August 22, 2024
इस टिप्पणी ने तुरंत लोगों को सचेत किया, जिसके बाद बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) ने उनके केबिन और बैग की गहन जांच की गई थी। हालांकि, कोई बैग में तब कुछ भी नहीं मिला था। इसके बाद यात्री मनोज कुमार को विमान में चढ़ने नहीं दिया गया और आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया था।
यह पढ़ें – बदलापुर कांड की आज बॉम्बे HC में सुनवाई, सुप्रिया सुले ने DCM फडणवीस से मांगा इस्तीफा
ठीक इसी तरह की एक घटना में इसी साल जून में कोच्चि से लंदन गैटविक एयर इंडिया की उड़ान में एक यात्री की बम की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तारी हुई थी, जो बाद में एक अफवाह निकली थी। मलप्पुरम के कोंडोट्टी के रहने वाले शुहैब अपनी पत्नी और बेटी के साथ AI 149 में सवार होने वाले थे।
घटना पर पुलिस के अनुसार, उन्होंने मुंबई में एयर इंडिया के कस्टमर केयर को कॉल करके बम की धमकी दी थी। मिली जानकारी के मुताबिक अपनी बेटी के फूड पॉइजनिंग के कारण फ्लाइट को फिर से शेड्यूल करने के अपने अनुरोध को अस्वीकार किए जाने से निराश शुहैब ने दावा किया था कि विमान में बम रखा हुआ है।
यह पढ़ें – थलापति विजय की राजनीति में जोरदार एंट्री, ‘लियो’ आज जारी करेंगे पार्टी का झंडा
गौरतलब है कि हवाई अड्डे किसी भी तरह की धमकी, खासतौर पर ‘बम’ और ‘हाईजैक’ जैसे शब्दों के इस्तेमाल को बहुत ही गंभीरता से लिया जाता है। ऐसे में एयरपोर्ट पर ‘बम है’ जैसे बयान देने से किसी को भी बचना चाहिए, क्योंकि इन्हें गंभीर अपराध बी माना जाता है और ये कानून के सख्त खिलाफ हैं।