CLAT Exam (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : अगर आप देश के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो आपको क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है। बता दें कि क्लैट का फुल फॉर्म कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अगले सेशन 2025 में जिन भी कोर्सेस की पढ़ाई शुरू होने वाली है, उनके लिए क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को देनी होने वाली है।
दुनियाभर के किसी भी एनएलयू यानी National Law University में एडमिशन के लिए क्लैट परीक्षा पास करना जरूरी है। दरअसल क्लैट 2025 एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।
ये भी पढें : इचलकरंजी सीट : बागी नेताओं के हाथ लगी महायुति की दुखती रग, जीतने का नहीं कोई भरोसा, जानें क्या है माजरा
Consortium of National Law Universities (एनएलयू) ने क्लैट एडमिट कार्ड से जुड़ा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इसके अनुसार कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड 15 नवंबर या उसके बाद जारी कर दिए जाएंगे। हलांकि CLAT परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ऑफिशियल वेबसाइट www.consortiumofnlus.ac.in पर भी आप चेक कर सकते हैं।
कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज से परेशानियों को करें साझा (कांसेप्ट फोटो- सौ. से सोशल मीडिया)
बता दें कि क्लैट 2025 एडमिट कार्ड में कई तरह की डिटेल्स होती हैं। जो अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि क्लैट एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे अच्छी तरह से चेक जरुर कर लें और उसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज से तुरंत साझा करें। दरअसल क्लैट एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, आवेदन नम्बर, परीक्षा केंद्र का नाम और पता, रिपोर्टिंग समय, परीक्षा का समय, परीक्षा दिवस दिशा-निर्देश जैसी कई जानकारियां मिलेंगी, इसे जरुर देखें ।
ये भी पढें : J&K: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, मुठभेड़ जारी