
महबूबा मुफ्ती (डिजाइन फोटो)
Mehbooba Mufti on Delhi Blast: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले पर हुआ विस्फोट देश में बढ़ती असुरक्षा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर को लेकर केंद्र सरकार की नीतियों की विफलता को दर्शाता है।
श्रीनगर में एक बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार दुनिया को बताती रही कि कश्मीर में सब ठीक है, लेकिन कश्मीर की समस्याएं दिल्ली के लाल किले तक पहुं गई हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन उसकी नीतियों ने दिल्ली की सुरक्षा को भी कमज़ोर कर दिया है।
मुफ्ती ने यह भी सवाल उठाया कि अगर एक शिक्षित युवा, एक डॉक्टर, खुद को और दूसरों को मारने के लिए आरडीएक्स का इस्तेमाल करता है, तो यह देश की सुरक्षा व्यवस्था की कमज़ोरियों को उजागर करता है। बकौल महबूबा देश में हिंदू-मुस्लिम राजनीति राष्ट्रीय सुरक्षा पर भारी पड़ रही है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ऐसा लगता है कि सत्ता में बैठे लोगों को यह एहसास हो गया है कि लोगों को बांटने और ध्रुवीकरण बढ़ाने से उन्हें ज्यादा राजनैतिक फायदा होगा। उन्होंने कहा कि देश किसी भी पद से बड़ा है और यह राजनीति देश को ग़लत दिशा में ले जा रही है।
#WATCH | Srinagar, J&K | PDP chief Mehbooba Mufti says, “…You told the world that everything is alright in Kashmir, but the troubles of Kashmir echoed right in front of the Red Fort. You promised to make J&K safe, but instead of fulfilling that promise, your policies have made… pic.twitter.com/lFcqV5uFOR — ANI (@ANI) November 17, 2025
इस अवसर पर महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी युवाओं से हिंसा और नफ़रत का सहारा लेने से बचने की भी अपील की, क्योंकि इससे न सिर्फ उन्हें, बल्कि उनके परिवारों को जम्मू-कश्मीर और पूरे देश को नुकसान होगा। महबूबा ने कहा कि हाल की घटनाओं से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है और वे युवाओं की दिशा को लेकर चिंतित हैं।
ध्यान दें कि हाल ही में दिल्ली में लाल किले के पास हुए एक कार बम विस्फोट में 13 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। इस घटना के संबंध में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कार ब्लास्ट केस में जैश का हवाला कनेक्शन, आतंकी उमर को मिले थे 20 लाख, 3 लाख से खरीदा उर्वरक
उन्होंने माना कि सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामग्री बरामद की है और यह एक सफलता है कि आतंकवादियों को समय पर पकड़ा जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आरडीएक्स देश में कब आया, इसकी जानकारी अभी भी जांच का हिस्सा है और कई मॉड्यूल लगातार पकड़े जा रहे हैं।






