मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (सोशल मीडिया फोटो)
बेंगलुरु : मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के एक बड़ा ऐलान किया है, जहा उन्होंने कर्मचरियों को पुराने पेंशन (Old Pension Scheme) लागू करने की बात कही है। कर्नाटक में 13,000 कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ कर्नाटक सरकार ने 13,000 कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के तहत लाने के लिए एक अधिसूचना जारी की है।
जिसे 1अप्रैल 2006 से पहले अधिसूचित किया गया था, लेकिन उनकी नियुक्ति बाद में हुई थी। हाल ही में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने ओपीएस का वादा किया था। लेकिन पार्टी को तीन राज्यों में हार का मुंह देखना पड़ा था वो सिर्फ तेलंगाना में ही जीत दर्ज कर पाए ।
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने पहले यह उम्मीद दी थी। बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि उन्होंने नई पेंशन योजना के खिलाफ हड़ताल पर बैठे सरकारी कर्मचारियों से यह वादा किया था। सिद्धरमैया ने कहा, “चुनाव से पहले, उन्होंने उस जगह का दौरा किया था जहां कर्मचारी नई पेंशन प्रणाली के खिलाफ हड़ताल पर थे।उन्होंने वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद मांग को पूरा किया जाएगा। कि इस फैसले से 13,000 कर्मचारियों के परिवारों को राहत मिली होगी।”
पेंशन योजना के अधीन एक कर्मचारी को रिटारमेंट के बाद मासिक रूप से मिलने वाली निर्धारित राशि को पेंशन कहा जाता है, सरकारी कर्मचारी ही इस योजना के हकदार होते है। साल 2003 इस योजना को बंद कर दिया गया था । कर्मचारियों के असमर्थता और विरोध के बाद कई राज्यों ने इस योजना को फिर शुरू करने का ऐलान किया है।
(एजेंसी)