कंगना रनौत, अमित शाह (फोटो- नवभारत डिजाइन)
kangna Ranaut on Amit shah: संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह ने एक नया बिल पेश किया। इस नए बिल में प्रावधान है कि आपराधिक मामलों में आरोपी सीएम, पीएम और मंत्री यदि 30 दिन तक जेल में या हिरासत में रहते हैं तो स्वतः ही पद से हट जाएंगे। इस बिल के खिलाफ विपक्षी सांसदों लोकसभा में जमकर बवाल काटा, यहां तक बिल को फाड़कर गृहमंत्री अमित शाह पर फेंक दिया।
अब इसी मामले में मंडी से भाजपा सासंद कंगना रनौत का बयान आया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने विरोध हिंसात्मक तरीका अपनाया है। गृहमंत्री शाह की माइक मोड़ने की कोशिश की गई। उनके मुंह पर पत्थर मारा गया। कंगना का यह बयान चौकाने वाला है।
संसद परिसर में लोकसभा के अंदर हुई घटना पर मंडी सांसद कंगना पत्रकारों से बातचीत कर रहीं थी। उन्होंने कहा ” जिस तरह से हमने आज पार्लियामेंट का दृष्य देखा। कोई भी सभ्य समाज का व्यक्ति शर्मसार हो जाएगा। जब गृहमंत्री जी बिल प्रपोज कर रहे थे। इस दौरान उनका माइक मोड़ने की कोशिश की गई और तो और बिल फाड़ कर उनके मुंह पर मारा। और कुछ लोग पत्थर लेकर आए थे। पत्थर उनके मुंह मारा। इस तरह का वॉइलेंस दिखा रहे हैं। मैं तो कहूंगी हमारी पार्टी के लोगों ने बहुत संयम दिखाया। कब तक लोग इस तरह का वॉयलेंस दिखाते रहेंगे। यह बहुत ही चिंता का विषय है।
#WATCH दिल्ली: 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर लोकसभा में हुए हंगामे पर भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, “हमने आज संसद में जो दृश्य देखा है, उसे देखकर कोई भी सभ्य समाज शर्मसार हो जाएगा। जिस समय गृह मंत्री अमित शाह बिल पेश कर रहे थे उस समय विपक्ष के कुछ लोगों ने उनका माइक तक निकालने… pic.twitter.com/3SWieVuVcg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2025
ये भी पढ़ें-‘सुपर इमरजेंसी है शाह का नया बिल’, खौफ में राहुल और ममता, दावा- गिर जाएंगी कई राज्यों की सरकारें
वहीं संसद के अंदर विपक्षी सांसदों के विरोध पर रवि किशन ने कहा कि “यह हमारे लिए दुखद है। हम बहुत निराश होकर जा रहे हैं। पूरा सत्र बर्बाद हो गया। हम इसकी घोर निंदा करते हैं। पहली बार हुआ है कि पूरा सत्र बर्बाद हुआ। हमने पहले कभी ऐसा नहीं देखा। विपक्ष पता नहीं क्या चाहता है।”