दक्षिण कश्मीर के आरीपाल में आतंकी हमला, एक जवान घायल; सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर: कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकियो ने घुसपैठ की कोशिशे फिर से शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों में आतंकी घटनाओं और घुसपैठ के मामले भी सामने आये है। इसी तरह शनिवार देर रात को भी एक पाकिस्तानी आतंकी द्वारा घुसपैठ करने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है, कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला के उरी सेक्टर में शनिवार देर रात घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकी को मार गिराया यही, इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है और सर्चिंग की जा रही है। जानकारी के अनुसार इस इलाके में सेना द्वारा अन्य आतंकियों की तलाश में पुलिस व आठ राष्ट्रीय राइफल्स का एलओसी पर कमलकोट इलाके में देर रात ऑपरेशन चल रहा था। अंधेरे की वजह से सुरक्षा बलों की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती गई ताकि किसी प्रकार की जनहानि न होने पाए।
इसे भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में आंतकियों का कहर शुरू, शोपियां में बिहार के मजदूर की हत्या
बता दें, कि कश्मीर से लगी पाक सीमा से आतंकवादियों का मूवमेंट लगातार होता रहता है, जिसके चले यहां सेना द्वारा सतर्कता बरतते हुए सर्चिंग अभियान भी चलाये जाते है। लेकिन लोकल सपोर्ट होने के चलते आतंकी घुसपैठ की कोशिशे करते है, समय रहते सुरक्षाबल उन्हें मार गिराते है।
इसे भी पढ़े : नेशनल कांफ्रेंस ने सरकार बनते ही की पूर्ण राज्य की बात, उमर अब्दुल्ला ने दिया बड़ा बयान
इसके पहले जम्मू कश्मीर में नई सरकार के बनते ही आतंकियों ने कहर मचाना शुरू कर दिया था और दक्षिण कश्मीर के शोपियां में शुक्रवार को बिहार के एक श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी, हत्या के बाद श्रमिक का शव झाड़ियों के बीच से बरामद किया गया था। इस घटना के बाद सेना ने अपने सर्चिंग अभियान तेज़ कर दिए थे और पुरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियो को खोजना शुरू कर दिया था। अब इसके ठीक बाद शनिवार को आतंकी द्वारा घुसपैठ की कोशिश करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद सेना फिर से अलर्ट पर है और संवेदनशील इलाको पर नजर रख रही है।
इसे भी पढ़े : महायुति में हुआ सीटों का बंटवारा, जानें किसे मिलेगी कितनी सीटें, मुंबई की 36 विधानसभा सीटों का क्या अपनाया फॉर्मुला