(डिज़ाइन फोटो)
जयपुर: राजस्थान के उदयपुर की सलूम्बर विधानसभा सीट से BJP विधायक अमृत लाल मीणा का बीते बुधवार देर रात हार्ट अटैक से निधन हो गया है। वह 65 वर्ष के थे। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द होने के बाद मीणा को उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीते बुधवार रात उनका निधन हो गया। मीणा 2013 से तीन बार विधायक रहे।
मामले पर मिली जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक से मीणा की मौत हो गई है, हालांकि पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। अमृतलाल मीणा बीते बुधवार दोपहर तक जयपुर में थे। देर रात उनकी तबीयब बिगड़ने के बाद जब अस्पताल लाया गया तब डॉक्टर्स ने उनको बचाने का भरसक प्रयास किया था लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उनके निधन की खबर मिलते ही BJP के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी महाराणा भूपाल हॉस्पिटल पहुंचे हैं। उनके निधन पर तमाम BJP नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।
यहां पढ़ें – ‘यह विपक्ष का दोहरा मापदंड’, इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी का विरोध करने वालों पर भड़की वित्त मंत्री
राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक मीणा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। CM शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, “अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का ह्रदयाघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।”
अत्यन्त दुःखद!
सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक श्री अमृत लाल जी मीणा का ह्रदयघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं।
यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणो में स्थान एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी… pic.twitter.com/CX9rz0FU7f
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 8, 2024
यहां पढ़ें – आज लोकसभा में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, पुराने कानून में इन बदलाव का है प्रस्ताव
राजस्थान के सलंबूर जिले के लालपुरिया गांव में साल 1959 में जन्मे अमृतलाल मीणा करीब 20 सालें से राजनीति में सक्रिय थे। मीणा ने पहली बार साल 2004 में पंचायत समिति सराड़ा के सदस्य के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। उसके बाद फिर साल 2007-10 तक जिला परिषद उदयपुर के सदस्य और 2010 में पंचायत समिति सराड़ा में प्रतिपक्ष नेता बने थे। वे पहली बार साल 2013 में विधायक चुने गए थे। तब उन्होंने कांग्रेस की बसंती देवी मीणा को हराया था। अमृतलाल मीणा अपने इलाके के मुद्दों को विधानसभा में बड़ी ही शिद्दत से उठाते थे।