IPS वाई पूरन व ASI संदीप कुमार (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rohtak ASI Suicide: हरियाणा में आईपीएस पूरन कुमार सुसाइड केस की जांच करने वाली टीम में शामिल एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से तीन पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ जिसमें दिवंगत आईपीएस पूरन कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
अपने सुसाइड नोट में, मृतक एएसआई ने दिवंगत आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि वाई. पूरन कुमार भ्रष्टाचार में लिप्त थे और जातिवाद का फायदा उठाकर व्यवस्था को लूट रहे थे। उन्होंने लिखा, मैंने “भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ शहादत” दी है।
हरियाणा के आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस की जांच कर रहे ASI ने किया सुसाइड, वीडियो बयान में लगाए गंभीर आरोप, नोट भी लिखा….
-एएसआई संदीप कुमार लाठर ने आईपीएस वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए गोलीमार कर सुसाइड कर लिया है।#IPSPuranKumarSuicideCase #rohtak #Sandipkumar pic.twitter.com/98K6j28QGL — Arpit shukla ✍🏽 (@JournoArpit) October 14, 2025
सूत्रों के मुताबिक मृतक एएसआई संदीप कुमार लाठर आईपीएस वाई. पूरन कुमार के गनमैन सुशील कुमार से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले की जांच टीम का हिस्सा थे। साथ ही सुसाइड नोट में उन्होंने जो कुछ लिखा है उसने इस मामले को संजीदा बना दिया है।
ASI संदीप कुमार का सुसाइड नोट (सोर्स- सोशल मीडिया)
रोहतक में घटी इस घटना ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं? जिसमें सबसे अव्वल यह है कि IPS पूरन जब अपनी जीवनलीला समाप्त कर चुके हैं तो ASI को ऐसा क्या खतरा थो जो सुसाइड करना पड़ा, और उनपर आरोप लगाने पड़े। इस सवाल का जवाब मिलेगा या नहीं मिलेगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ पुलिस ने IPS पूरन कुमार का लैपटॉप मांगा, IAS पत्नी को भेजा नोटिस; मौत का असली सच आएगा सामने!
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। फोरेंसिक टीम ने सुसाइड नोट और वीडियो को अपने कब्जे में ले लिया है। आगे देखना अहम होगा कि इस सुसाइड केस में और क्या कुछ बड़ा होने वाला है।