मोरारजी देसाई, जय शंकर, पवन खेड़ा (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक बयान सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने पत्रकार से बातचीत में कहा था कि हमले पाकिस्तान को हमले से पहले जानकारी दी थी। विदेश मंत्री के इसी बयान को कांग्रेस पार्टी हथियार बना कर भाजपा पर ताबड़तोड़ हमले कर रही है। आज कांग्रेस पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जो गलती की थी। वही गलती दोबारा की गई है। ये पाप है।
राहुल गांधी के आरोपों पर विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा, ‘विदेश मंत्री ने कहा था कि ऑपरेशन की शुरुआत में पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। इसे अब ऐसे पेश किया जा रहा है, जैसे ऑपरेशन से पहले उन्हें जानकारी दी गई हो।’
जयशंकर के बयान को तूल देने में जुटी कांग्रेस
लेकिन कांग्रेस पार्टी अभी भी अड़ी हुई है और मामले को तूल देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से राहुल गांधी का सवाल दोहराते हुए कहा कि विदेश मंत्री ने स्वीकारा है कि उन्होंने एयर स्ट्राइक से पहले पाकिस्तान को जानकारी दे दी थी। अब सरकार बताए, इस वजह से हमने कितने विमान गंवाए। ये कोई गलती नहीं थी, ये एक अपराध था, पाप था। देश का सच्चाई जानने का हक है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा देशहित के मुद्दों पर ओछी राजनीति कर रही है। उसके बाद भी सोचती है कि विपक्ष चुप रहेगा और देश की सुरक्षा से जुड़े सवाल नहीं पूछेगा।
‘जब प्रधानमंत्री ने पैर पर मारी कुल्हाड़ी’
पवन खेड़ा ने कहा कि विदेशमंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर की सूचना पाकिस्तान को देकर पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई वाली गलती दोहराई है। इतिहास गवाह है कि जब मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने जनरल ज़िया उल-हक को फोन कर कहा कि हमें R&AW वालों ने बताया है कि काहुटा में न्यूक्लियर प्रोजेक्ट को लेकर पाकिस्तान की क्या तैयारी चल रही है?
इसके बाद उन्होंने सारी डिटेल पाकिस्तान को बता दीं। इस घटना के कुछ दिन बाद ही हमने R&AW के कई लोगों को गंवा दिया और उनकी दशकों की मेहनत बर्बाद हो गई। आपको बता दें कि ये जानकारी पाकिस्तान को देने वाले मोरारजी को ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से नवाजा गया। मोरारजी देसाई के इस पाप की कीमत आज भी देश अदा कर रहा है। इसी तरह एस. जयशंकर ने जो किया, वह पाप की श्रेणी में आता है।
क्या जयशंकर को मिलेगा निशान-ए- पाकिस्तान?
कांग्रेस के मुताबिक जयशंकर और मोरारजी देसाई ने एक प्रकार की गलती की। देसाई की वजह से कई रॉ के एजेंट मारे गए और जयशंकर की वजह से देश के जवानों की जान खतरे में आ गई थी। ऐसे में अब सवाल उठता है कि क्या जयशंकर को निशान-ए-पाकिस्तान से नावाजा जाएगा। इसका जवाब है नहीं। भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पहले की अपेक्षा अब बहुत बदल चुके हैं। ऐसा नहीं होने वाला है।