
PIC: dr_mehreen/Instagram
नई दिल्ली: 2015 UPSC बैच के दूसरे टॉपर और IAS टीना डाबी (Tina Dabi) के पूर्व पति अतहर आमिर खान (IAS Athar Aamir Khan) अब दूसरी शादी करने जा रहे हैं। इस बार वह कश्मीर की डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) के साथ निकाह करने वाले हैं। उन्होंने #engagement के साथ सोशल मीडिया पर अपनी होने वाली बीवी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है।
कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले IAS अतहर आमिर और डॉ. महरीन काजी ने शनिवार रात सोशल मीडिया के जरिए अपने नए रिश्ते का खुलासा कर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टर महरीन श्रीनगर के लाल बाजार की रहने वाली हैं। वह इन दिनों नई दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में काम करती हैं।
अतहर आमिर की होने वाली बीवी डॉ। महरीन काजी एक मेडिको होने के अलावा फैशन इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं। मेहरीन ने मेडिसिन में एमडी किया है। कथित तौर पर वह काफी समय से अतहर को डेट कर रही हैं। वह यूके और जर्मनी से भी पढ़ाई कर चुकी हैं।
बता दें कि, अतहर आमिर खान ने 7 अप्रैल 2018 को टीना डाबी से शादी की थी। वह दोनों टॉपर्स मसूरी में मिले थे, जहां वे आईएएस की ट्रेनिंग कर रहे थे। प्रशिक्षण के बाद उन्होंने 2018 में शादी कर ली थी। हालांकि, यह बहुचर्चित शादी ज़्यादा समय तक नहीं चल पाई थी। जिसके बाद खान और डाबी ने 10 अगस्त 2021 को तलाक ले लिया था।






