प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो: सोशल मीडिया
Hyderabad Krishna Ashtami Chariot Accident: हैदराबाद में जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित की गई रथ यात्रा में बड़ी दुर्घटना हो गई। रामनाथपुर के गोकुलनगर इलाके में एक रथ बिजली के हाई-टेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे ने पूरे इलाके में मातम का माहौल पैदा कर दिया।
यह घटना रविवार देर रात हुई जब जन्माष्टमी के अवसर पर जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में शामिल वाहन अचानक खराब हो गया, जिसके बाद नौ लोग रथ को हाथों से उठाकर ले जाने लगे। इसी दौरान रथ ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गया और लोग करंट की चपेट में आ गए। करंट लगते ही लोग दूर जा गिरे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों की पहचान कृष्णा (21), रुद्र विकास (39), राजेंद्र रेड्डी (45), श्रीकांत रेड्डी (35) और सुरेश यादव (34) के रूप में हुई है। घायलों में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी के गनमैन श्रीनिवास भी शामिल हैं। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टर ने जानकारी दी कि सभी घायल अब सुरक्षित हैं और उनका इलाज किया जा रहा है।
करेंट लगने से जान गंवाने वाले लोगों के घर सूचना पहुंचने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों का कहना है कि जहां एक तरफ त्योहार की खुशी मनाई जा रही थी वहीं अब कुछ ही पलों में मातम मनाया जा रहा है। परिजनों को आस-पास के लोग सांत्वना देते नजर आए। लोग परिजनों को आर्थिक सहायता मिलने की भी मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, एनडीए ने राधाकृष्णन को बनाया उम्मीदवार, विपक्ष की बैठक आज
मामले के बारे जानकारी देते हुए हैदराबाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये पूरा हादसा गोकुलनगर स्थित यादव फंक्शन हॉल के पास हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए। सभी घायलों को समय रहते उपचार मिल गया। इस घटना पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के साथ ही घायलों के बेहतर इलाज की मांग की।