संजीव खन्ना व बीआर गवई (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के 20 से अधिक जजों ने अपनी संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक की है। जल्द ही अन्य जजों की संपत्ति का ब्यौरा भी वेबसाइट पर सार्वजनिक किया जाएगा। इनमें भारत के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और भावी सीजेआई यानी चीफ जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई का नाम शामिल है।
दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से नकदी मिलने के बाद पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की फुल कोर्ट यानी सभी जजों ने 1 अप्रैल 2025 को अपनी संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक करने की घोषणा की थी। सीजेआई खन्ना 13 मई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और 14 मई को जस्टिस गवई देश के 52वें सीजेआई के तौर पर शपथ लेंगे।
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई संपत्ति के ब्यौरे के मुताबिक चीफ जस्टिस संजीव खन्ना के पास कई फ्लैट हैं। साउथ दिल्ली में तीन डीडीए फ्लैट के अलावा दो पार्किंग स्पेस वाला चार बेडरूम वाला फ्लैट है, जिसका सुपर एरिया 2446 वर्ग फीट है। इसके अलावा उनके पास 56 प्रतिशत शेयर के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 49 सिस्पल विहार में चार बेडरूम का फ्लैट है, जिसका सुपर एरिया 2016 वर्ग फीट है।
इसके अलावा उनके पास एफडी और बैंक खातों में करीब 55 लाख 75 हजार रुपये हैं। पीपीएफ के तहत उनके पास 1 करोड़ 6 लाख 86 हजार, जीपीएफ करीब 1 करोड़ 77 लाख 89 हजार, एलआईसी मनी बैक पॉलिसी है, जिसका सालाना प्रीमियम 29 हजार 625 रुपये है। उनके पास 14 हजार रुपये के शेयर भी हैं। सीजेआई खन्ना के पास 250 ग्राम सोना, 2 किलो चांदी है। खास बात यह है कि इसमें से ज्यादातर हिस्सा उन्हें विरासत में या किसी मौके पर उपहार के तौर पर मिला है।
जस्टिस गवई के पास महाराष्ट्र के अमरावती में एक घर और दो जगह खेतिहर जमीन है। इसके साथ ही मुंबई के बांद्रा में एक अपार्टमेंट, नागपुर के काटोल में खेती लायक जमीन और नई दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में एक अपार्टमेंट है। निवेश के मामले में जस्टिस गवई के पास पीपीएफ के तहत 6 लाख 59 हजार 692 रुपये, जीपीएफ के तहत 35 लाख 86 हजार 736 रुपये और अन्य से 31 हजार 315 रुपये हैं।
उनके पास 5 लाख 25 हजार 859 रुपये के सोने के आभूषण हैं। उनके पास 61 हजार 320 रुपये नकद, 19 लाख 63 हजार 584 रुपये का बैंक बैलेंस और 54 लाख 86 हजार 841 रुपये के अन्य एडवांस भी हैं। देनदारियों के तहत मुंबई के फ्लैट की सिक्योरिटी डिपॉजिट 7 लाख रुपये, दिल्ली के फ्लैट का एडवांस किराया 17 लाख 32 हजार 500 रुपये है।