(डिज़ाइन फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के मामले में आज, यानी शनिवार को, दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धारा 354, 354-A, 354-D और 506 के तहत आरोप लगाए हैं।
हालांकि बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में कोर्ट द्वारा तय किये गए आरोपों को स्वीकार करने से ही साफ इनकार कर दिया। इसके साथ ही बृजभूषण ने गलती मानने से भी इनकार कर चुके हैं। बृजभूषण सिंह ने कहा कि मैंने गलती नहीं की है तो मानने का सवाल ही नहीं उठता है।
यहां पढ़ें- आज वायनाड दौरे पर PM नरेंद्र मोदी, लैंडस्लाइड पीड़ितों से मिलेंगे, बोले राहुल- थैंक यू मोदी जी
जानकारी दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन सोशल मामले में आरोप तय होने के बाद दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट द्वारा ट्रायल शुरू हो चुका है। इस यौन शोषण मामले में एक अभियोजन पक्ष के गवाह का बयान दर्ज हुआ था। एडिशनल जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत की कोर्ट में बयान दर्ज किया गया है।
बतो दें कि यौन शोषण मामले में अब तक अभियोजन पक्ष के दो गवाहों का बयान कोर्ट में दर्ज हुआ है। बीते ट्रायल में शामिल होने के लिए कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व सचिव विनोद कुमार भी कोर्ट पहुंचे थे। राऊज एवेन्यू कोर्ट में एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रियंका राजपूत द्वारा महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन शोषण मामलों को लेकर के लगातार सुनवाई चल रही है।
यहां पढ़ें- मोदी सरकार ने नई रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी, बिहार-झारखंड समेत इन राज्यों को मिलेगा फायदा
इस मामले को लेकर पहली बार बीते18 जनवरी 2023 को रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट सहित 30 से ज्यादा पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन किया था। तब खेल मंत्रालय की दखल के बाद पहलवानों ने विरोध-प्रदर्शन खत्म कर दिया था। मामले में एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी। लेकिन, अप्रैल में एक बार फिर पहलवानों द्वारा विरोध-प्रदर्शन शुरू करने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। पहलवान मामले में FIR दर्ज कराने के लिए कोर्ट पहुंच गए थे। कोर्ट के आदेश पर ही दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की थी।