मनोहर लाल खट्टर (PIC Credit: Social Media)
दिल्ली: हरियाणा विधानसभा के चुनाव में जीत की हैटट्रिक लगाने के बाद अब भाजपा प्रदेश के सीएम की शपथ को लेकर तैयारियों में जुट गई है। निवर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सीएम की शपथ लेना लगभग तय है, सैनी के साथ मंत्रिमंडल के सदस्य भी शपथ लेंगे। शपथ विधि समारोह को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने मीडिया से बात की।
#WATCH दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा…” pic.twitter.com/COBNMPLVtf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2024
इस दौरान मंत्री खट्टर ने बताया की 17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री तथा मंत्रिमंडल का शपथ समारोह होगा। बता दें, कि नायब सिंह सैनी दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे, उनके साथ मंत्रिमंडल के कितने सदस्य शपथ लेने वाले है अभी इसका खुलासा होना बाकि है।
माना जा रहा है, कि इस बार बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है, इसलिए मंत्री मंडल में नए चेहरे भी शामिल हो सकते है। हालाँकि मंत्रिमंडल को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है और पार्टी के किसी भी विधायक ने खुलकर दावेदारी भी पेश नहीं की है।
लेकिन यह कयास लगाए जा रहे है, कि पुराने चेहरे तथा वरिष्ठों को भी ध्यान में रखा जायेगा। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूरी ताकत लगा दी थी, इसलिए अब मंत्रिमंडल की लिस्ट भी केंद्रीय नेताओं से रायशुमारी के बाद ही फाइनल होगी। सूचि फाइनल होने के बाद मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों को बाकायदा सुचना भी दी जाएगी।
हरियाणा की राजनीती में जातिगत समीकरण बहुत मायने रखते है, इसलिए संतुलित मंत्रिमंडल के गठन की उम्मीद की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष को लेकर भी सरगर्मियां तेज़ हो गई है, जिसके लिए कुछ वरिष्ठ विधायकों के नाम भी सामने आये है। माना जा रहा है, कि सीनियर नेताओं को तरजीह देकर एक सम्मान जनक विदाई दी जा सकती है।
भाजपा हमेशा से चौकाने वाले फैसले लेने के लिए जानी जाती रही है, इस बार यह देखने लायक होगा कि क्या बीजेपी डिप्टी सीएम कल्चर को आगे बढाती है या नहीं तथा डिप्टी सीएम के लिए कौनसे नाम सामने आएंगे।