Reprsentative Image
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ (Cow Hug Day) मनाने की अपनी अपील वापस ले ली है। पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) ने शुक्रवार को इसे लेकर एक आदेश जारी किया है। इससे पहले मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के पशुपालन और डेयरी विभाग के अंतर्गत आने वाले AWBI ने 6 फरवरी को देश वासियों से अपील की थी कि 14 फरवरी को काउ हग डे के रूप में मनाए।
एडब्ल्यूबीआई के जारी आदेश में कहा है कि, “सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार 14 फरवरी, 2023 को काउ हग डे मनाने के लिए भारत के पशु कल्याण बोर्ड की ओर से जारी की गई अपील वापस ले ली जाती है।”
The appeal issued by the Animal Welfare Board of India for celebration of Cow Hug Day on 14th February 2023 stands withdrawn. pic.twitter.com/5MvEbHPdBZ
— ANI (@ANI) February 10, 2023
14 फरवरी को वेलेंटाइन डे की बजाए काउ हग डे के रूप में मनाने की अपील के बाद सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया आई। कई लोगों ने इसे लेकर नाराजगी भी जताई थी। वहीं, इस फैसले के बाद इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर सैकड़ों मीम्स और जोक्स वायरल हुए थे। पशु कल्याण बोर्ड ने गाय को गले लगाने के फायदे भी बताए थे। बोर्ड ने उदाहरण दिया था कि गाय को गले लगाने से “भावनात्मक समृद्धि” आएगी और “व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी” बढ़ेगी।