Pic: ANI
नई दिल्ली: आम जनता के अच्छी खबर है। अगस्त महीने के पहली ही तारीख को एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के दाम कम हो गए है। गैस सिलेंडर की कीमतों में आज 36 रुपए कम हो गए है। यह कीमतें दिल्ली, मुंबई से लेकर चेन्नई और देश के दूसरे सभी शहरों में लागू हुई है।
बता दें कि, सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें कम हुई है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) द्वारा नए रेट जारी किए गए है। जिसके अनुसार, अब देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपए का मिलेगा। इससे पहले यही सिलेंडर 2012.50 रुपए में मिल रहा था।
The price of a commercial LPG cylinder has been cut by Rs 36 from today. With this latest reduction, a 19 kg commercial LPG cylinder will cost Rs 1,976, instead of Rs 2012.50.
— ANI (@ANI) August 1, 2022
बात करें घरेलू एलपीजी सिलेंडर कि तो दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1053 रुपए में मिल रहा है। इससे पहले यही सिलेंडर 1053 रुपए में मिल रहा था। अभी कोलकाता में घरेलू एलपीजी की कीमत 1079 रु., मुंबई में 1052 रु. चेन्नई में 1068.50 रु हैं।
गौरतलब है कि, पिछले आठ साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ढाई गुना बढोतरी हुई है। सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2014 में सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 410 रुपये मिलता था।
वहीं, मार्च 2015 से मोदी सरकार ने घरेलू रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में भेजने का फैसला किया था। जिस वजह से लोगों को हर साल 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते थे। हालांकि, कोरोना महामारी के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी कम होने लग गई।