फाल्कन जेट (फोटो- सोशल मीडिया)
हैदराबादः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की है। 2024 में फाल्कन घोटाले से एक 850 करोड़ का एक प्राइवेट जेट जब्त किया है। ईडी की तरफ से यह कार्रवाई शुक्रवार को की गई।
मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने हैदराबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हॉकर 800A जेट (N935H) जब्त किया है। ये जेट कथित रूप से ₹850 करोड़ के फाल्कन घोटाले के मुख्य आरोपी अमरदीप कुमार का बताया जा रहा है।
अमरदीप कुमार ने कथित तौर पर इस विमान का इस्तेमाल कर 22 जनवरी को दुबई भाग गया था। ईडी की जांच इस बात की पुष्टि हुई है और सामने आया कि अमरदीप कुमार के पास ही इस जेट का मालिकाना हक है। गौरतलब है कि इस जेट को 2024 में 1.6 मिलियन डॉलर (₹14 करोड़) में ‘प्रेस्टीज जेट्स इंक’ के जरिए खरीदा गया था। इस डील में घोटाले के पैसे का उपयोग किया गया था। ईडी का दावा है कि फाल्कन ग्रुप के पोंजी स्कीम से मिले पैसे को इस जेट की खरीद के लिए डायवर्ट किया गया था। विमान के शमशाबाद पहुंचते ही ईडी ने इसे जब्त कर लिया। चालक दल से पूछताछ की गई और एक करीबी सहयोगी का बयान दर्ज किया गया।
इसके बाद 15 फरवरी को, साइबराबाद पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने घोटाले के सिलसिले में सीपीएफपी के उपाध्यक्ष और फाल्कन इनवॉइस डिस्काउंटिंग (एफआईडी) के बिजनेस हेड पवन कुमार ओडेला और सीपीएफपी और फाल्कन कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक काव्या नल्लूरी को गिरफ्तार किया।
देश की अन्य लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर टैप करें
फाल्कन ग्रुप ने निवेशकों से 1700 करोड़ रुपये जुटाए थे। निवेशकों को ग्रुप की तरफ से हाई रिटर्न का लालच देकर फर्जी इनवॉइस डिस्काउंट योजना चलाई गई। लेकिन सिर्फ 850 करोड़ रुपये वापिस किए गए। 6997 निवेशकों को रिटर्न नहीं किया गया। कंपन के मुख्य अधिकारियों में चेयरमैन और एमडी अमरदीप कुमार शामिल हैं, जो अभी फरार हैं। 15 फरवरी को साइबराबाद पुलिस ने फाल्कन कैपिटल वेंचर्स के वाइस प्रेसिडेंट पवन कुमार ओडेला और डायरेक्टर काव्या नल्लुरी को गिरफ्तार किया था।