Representative Photo
डोडा/किश्तवाड़/ NCR: जम्मू-कश्मीर के दो हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गए। ये झटके जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ से कुछ दूभी री पर महसूस किये गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, किश्तवाड़ से 30 किमी दक्षिण पूर्व में रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। जम्मू-कश्मीर के डोडा में रिक्टर पैमाने पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किए गए।
#WATCH | An earthquake of 5.4 magnitude was recorded in J&K’s Doda today. Tremors might have been felt in HP, Chandigarh, Punjab and all adjoining areas. Maybe the aftershock will be of lesser magnitude than the main shock: Dr OP Mishra, Director, National Center for Seismology pic.twitter.com/vFHBeu5XVW
— ANI (@ANI) June 13, 2023
श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी ने बताया कि भूकंप से स्कूल के बच्चे घबरा गए। दुकानों में जो लोग थे वे बाहर आ गए। पिछले हफ्ते भी ऐसा ही हुआ था। आज के झटके ज्यादा तेज थे। पिछले कई महीनों से लगातार ये हो रहा है।
#WATCH भूकंप से स्कूल के बच्चे घबरा गए, दुकानों में जो लोग थे वे बाहर आ गए। पिछले हफ्ते भी ऐसा ही हुआ था। आज के झटके ज्यादा तेज थे। पिछले कई महीनों से लगातार ये हो रहा है: श्रीनगर से स्थानीय निवासी https://t.co/Rv89dn3IAH pic.twitter.com/oyG0vTnM1n
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
दिल्ली-NCR में भी भूकंप के झटके
जम्मू- कश्मीर से पहले दिल्ली-NCR में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस करने के बाद एक स्थानीय ने बताया कि मैं जब मेट्रो से बाहर निकल रहा था तभी मुझे भूकंप के झटके महसूस हुए। मुझे थोड़ा डर लगा, मैं फिर जल्दी-जल्दी सीढ़ियों से बाहर आया।
#WATCH मैं जब मेट्रो से बाहर निकल रहा था तभी मुझे भूकंप के झटके महसूस हुए। मुझे थोड़ा डर लगा, मैं फिर जल्दी-जल्दी सीढ़ियों से बाहर आया: दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस करने के बाद एक स्थानीय#earthquake pic.twitter.com/KbRl0bx2cA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
जम्मू- कश्मीर के करीब आधे घंटे पहले दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके महसूस गए।