
दिग्विजय सिंह, DK शिवकुमार और सज्जन सिंह वर्मा
Congress Orgnization Crisis: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तारीफ कर सभी को चौंका दिया। वह आरएसएस की आलोचना करते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने उसे सराहा, जिसके बाद उन्होंने सफाई भी दी, हालांकि यह सफाई केवल शब्दों तक ही सीमित रही। यह कोई पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस के अंदर से आरएसएस की तारीफ की गई हो। जिन संघ का गांधी परिवार वर्षों से कट्टर आलोचक रहा है, उसके कई कांग्रेस नेता अब संघ की सराहना कर चुके हैं।
राहुल गांधी इस बात से वाकिफ हैं कि उनकी पार्टी में कुछ नेता हैं जो दबे शब्दों में संघ की सराहना करते हैं। वह इसे लेकर पहले ही चेतावनी दे चुके हैं। राहुल ने कहा था कि जो लोग डरते हैं, वे कांग्रेस छोड़कर आरएसएस में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “जो लोग हमारे साथ नहीं हैं, उन्हें बाहर जाने दो। हम ऐसे लोगों की जरूरत नहीं रखते, हमें निडर लोग चाहिए।”
इस साल की शुरुआत में ओडिशा के कांग्रेस नेता किशोर पटेल ने संघ की सराहना कर सभी को हैरान किया था। पटेल, जो ओडिशा विधानसभा के पूर्व स्पीकर रह चुके हैं, ने कहा कि आरएसएस पिछले सौ वर्षों से हिंदुत्व की रक्षा और चरित्र निर्माण के लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होंने संघ के कार्यकर्ताओं की समर्पण और देशभक्ति की तारीफ की, और कहा कि हर RSS कार्यकर्ता में गहरी देशभक्ति की भावना है।
छह महीने पहले, कांग्रेस विधायक भैरो सिंह परिहार ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में संघ की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस का नेता होते हुए भी संघ से जुड़ा हुआ हूं और मैंने संघ के लिए काम किया है।” परिहार ने यह भी कहा कि वह कांग्रेस और संघ दोनों से संबंधित हैं।
नवंबर 2012 में कांग्रेस के सांसद सज्जन सिंह वर्मा ने भी संघ की तारीफ की थी। वर्मा ने कहा था कि “RSS के कार्यकर्ता लगन से काम करते हैं, जबकि हमारे नेता एसी कमरों से बाहर नहीं निकलते।” उनका कहना था कि संघ के कार्यकर्ता दूर-दराज क्षेत्रों में भी सक्रिय रहते हैं, जबकि कांग्रेस के नेता सिर्फ अपने आरामदायक कार्यालयों में बैठे रहते हैं।
मध्य प्रदेश के नेता दीपक बाबरिया ने भी संघ की तारीफ की थी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संघ के अनुशासन से सीखने की बात कही। बाबरिया ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखना चाहिए कि संघ के कार्यकर्ताओं में कितना अनुशासन है, और उसी अनुशासन को अपनाने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें- RSS की तारीफ करने वाले दिग्विजय और राहुल गांधी का हुआ सामना, जानें दोनों में क्या हुई बात
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने भी विधानसभा में संघ का गीत गाया था, हालांकि विवाद के बाद उन्होंने माफी मांगी और कहा कि उन्होंने संघ की तारीफ नहीं की, बल्कि विरोधियों के बारे में जानना उनका काम था। इसके बाद कर्नाटक के कांग्रेस विधायक एचडी रंगनाथ ने भी संघ के गीत की तारीफ की और इसे अच्छा गीत बताया। उन्होंने कहा कि “यह हमारे लिए कोई बुरी बात नहीं है, हमें दूसरों से अच्छी बातें अपनानी चाहिए।”






