
दिग्विजय और राहुल गांधी (Image- Social Media)
Congress Organization Crisis: आरएसएस और भाजपा की सराहना करने वाले दिग्विजय सिंह ने रविवार को राहुल गांधी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात, कांग्रेस स्थापना दिवस पर इंदिरा भवन स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान दिग्विजय सिंह से हाथ मिलाते हुए राहुल गांधी ने एक शिकायत भी की। एनडीटीवी के मुताबिक उन्होंने दिग्विजय सिंह से मजाकिया अंदाज में कहा, ‘कल आपने बदमाशी की।’ उनकी इस बात पर वहां मौजूद पार्टी के अन्य नेता हंस पड़े। इस दौरान सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।
कांग्रेस स्थापना दिवस समारोह के बाद पार्टी मुख्यालय में नेताओं के लिए चाय और नाश्ते का इंतजाम किया गया। इसी दौरान, दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी करीब आए। इस मौके पर राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की।
24 घंटे पहले, दिग्विजय सिंह ने नरेंद्र मोदी की लाल कृष्ण आडवाणी के साथ एक पुरानी तस्वीर का हवाला देते हुए आरएसएस-भा.ज.पा. गठबंधन की तारीफ की थी। दिग्विजय सिंह ने लिखा था, “मुझे यह तस्वीर मिली, यह बहुत प्रभावशाली है। कैसे एक जमीनी स्तर का आरएसएस स्वयंसेवक और जनसंघ तथा भाजपा कार्यकर्ता, नेताओं के चरणों में बैठकर, एक राज्य का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बन गया। यह संगठन की ताकत है। जय सिया राम।”
दिग्विजय सिंह ने बाद में यह स्पष्ट किया कि वह आरएसएस और पीएम मोदी की विचारधारा के विरोधी हैं और केवल उस संगठन की सराहना कर रहे थे। हालांकि, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, कहा कि गांधी का संगठन गोडसे के संगठन से कुछ नहीं सीख सकता।
कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस पर पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को जोर देकर कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है और विचारधाराएं कभी समाप्त नहीं होतीं। खरगे ने इंदिरा भवन स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के महान नेताओं के कारण ही भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र बन पाया।
यह भी पढ़ें- ‘विश्वगुरु बनना हमारी महत्वाकांक्षा नहीं, दुनिया की जरूरत’, RSS चीफ ने बताया संघ का असली मकसद
उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर मैं उन लोगों से यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं, जो कहते हैं कि कांग्रेस का अंत हो गया है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हमारी शक्ति भले ही कम हो गई हो, लेकिन हमारा हौसला अब भी मजबूत है। हमने किसी से समझौता नहीं किया, न संविधान से, न धर्मनिरपेक्षता से और न ही गरीबों के अधिकारों से। हम भले ही सत्ता में न हों, लेकिन हम कभी समझौता नहीं करेंगे।






