आंध्र प्रदेश में सत्य साईं बाबा शताब्दी समारोह में शामिल हुए CM फडणवीस (सोर्स: सोशल मीडिया)
Devendra Fadnavis In Sathya Sai Baba Centenary Event: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में ‘भगवान श्री सत्य साईं बाबा जन्म शताब्दी समारोह’ के मौके पर खास तौर पर मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम फडणवीस ने कहा कि सच एक है, लेकिन उसे कई नाम दिए गए हैं। आज वही सच एक नाम के जरिए चमक-दमक के साथ सामने आ रहा है, जो है भगवान श्री सत्य साईं बाबा। पुट्टपर्थी के हर कण में उनका नाम है, हर हवा उनकी याद दिलाती है।
भगवान श्री सत्य साईं बाबा के इंसानियत के प्रति निस्वार्थ प्रेम और अनोखी सेवा को देखकर महाराष्ट्र के महान संत श्री ज्ञानेश्वर महाराज का पता चलता है। श्री ज्ञानेश्वरी के आखिर में महान संत श्री ज्ञानेश्वर महाराज ने पूरी दुनिया की भलाई के लिए पवित्र प्रार्थना की। सीएम फडणवीस ने कहा कि कई मायनों में भगवान श्री सत्य साईं बाबा का जीवन और काम कल्याण की प्रार्थना की भावना का सच्चा उदाहरण है।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि भारत में, गुरु सिर्फ टीचर नहीं होते बल्कि हमारी जिंदगी को आकार देने वाली लाइफलाइन होते हैं। गुरु परंपरा एक पवित्र दीया है जो सदियों से लगातार जलता आ रहा है। गुरु वशिष्ठ से लेकर भगवान गौतम बुद्ध, भगवान महावीर से लेकर भगवान श्री सत्य साईं बाबा तक, दिव्य ज्ञान की यह धारा लगातार बहती रही है।
🔸CM Devendra Fadnavis at The Birth Centenary Celebrations of Bhagwan Sri Sathya Sai Baba.
Odisha Governor Dr. Hari Babu Kambhampati, MP Dr. Bhagwat Karad, MP Ashok Chavan, MLA Abhimanyu Pawar and other dignitaries were present. 🔸मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांची ‘भगवान श्री… pic.twitter.com/PGgzrk27TV — CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) November 21, 2025
सत्य साईं ट्रस्ट के जरिए सेवा की एक बड़ी दुनिया बनाई गई है। इसमें हॉस्पिटल, यूनिवर्सिटी, एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन और सोशल ट्रांसफॉर्मेशन के कई सेंटर हैं, जो दुनिया की सबसे अच्छी सर्विस मुफ्त में देते हैं।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि आज, सत्य साईं ट्रस्ट नई एजुकेशन पॉलिसी को लागू करने के लिए भारत सरकार के साथ और नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) के साथ मिलकर हाई-क्वालिटी डिजिटल टूल बनाने के लिए काम कर रहा है और इस योगदान की हर जगह तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें:- संयुक्त राष्ट्र के 80 साल: अजंता-एलोरा में ‘ऐक्यम 2025’, 35 से अधिक देशों के राजनयिक होंगे शामिल
साईं संजीवनी हॉस्पिटल में बच्चों की हार्ट सर्जरी पूरी तरह से फ्री में की जाती है। उन्हें एक नई ज़िंदगी, नई उम्मीद और नया भविष्य दिया जाता है। आज तक लाखों सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हो चुकी हैं। साथ ही, समाज सेवा के ज़रिए 1600 से ज्यादा गांवों में पीने का साफ पानी पहुंचाया गया है और कई गांवों में सोलर एनर्जी मिलनी शुरू हो गई है। हर दिन लाखों ज़रूरतमंद लोगों को पौष्टिक खाना दिया जाता है।
इस प्रोग्राम के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भगवान श्री सत्य साईं बाबा को फूल चढ़ाए, मंगल आरती में हिस्सा लिया, उनका आशीर्वाद लिया और प्रोग्राम के आखिर में, रिप्रेजेंटेटिव तरीके से बेनिफिशियरी को ऑटो रिक्शा की चाबियां बांटीं।
इस मौके पर ओडिशा के गवर्नर डॉ. हरि बाबू कंभमपति, MP डॉ. भागवत कराड, MP अशोक चव्हाण, MLA अभिमन्यु पवार और दूसरे बड़े लोग मौजूद थे।