देश भर में बदला मौसम का मिजाज (कॉन्सेप्ट फोटो)
Today’s Weather News: इस समय पूरे देश में मौसम लगातार करवटें बदल रहा है, जिससे कहीं लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है तो कहीं बारिश राहत बनकर बरस रही है। दिल्ली-एनसीआर में मई-जून जैसी चुभती गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है और आने वाले दिनों में भी इससे राहत मिलने की उम्मीद कम है। वहीं, उत्तर प्रदेश में मौसम की चाल बिल्कुल अलग है, जहां कुछ इलाकों में गर्मी का सितम है तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए चेतावनी भी जारी की है।
इस बदलती मौसमी गतिविधियों के बीच, उत्तर भारत के कई राज्यों में मानसून की वापसी की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसका असर पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक देखने को मिल रहा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, एक तरफ जहां चक्रवाती सर्कुलेशन और उत्तर-दक्षिण टर्फ लाइन कुछ क्षेत्रों में बारिश की वजह बन रही है, वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाकों में शुष्क हवाएं तापमान बढ़ा रही हैं। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के ताजा पूर्वानुमान पर नजर बनाए रखें।
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोगों को फिलहाल गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है, जो सामान्य से अधिक है। दिन के समय तेज धूप और चिपचिपी गर्मी हाल बेहाल कर सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले पांच दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे गर्मी का प्रकोप बना रहेगा। हालांकि, 26 सितंबर को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन तब तक लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: उत्तर से मानसून होगा रुखसत…लेकिन इन राज्यों में फैलाई दहशत, IMD ने जारी किया अलर्ट
जहां दिल्ली गर्मी से तप रही है, वहीं पहाड़ी राज्यों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, और पिथौरागढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसका असर उत्तर प्रदेश पर भी देखने को मिल रहा है। पूर्वी यूपी में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम के साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी से मानसून की विदाई सितंबर के अंत तक हो सकती है।